Har chatravriti scholarship 2024-25 amount: 82000 रूपये तक Annual स्कालरशिप मदद मिलेगी, जानो पूरी प्रक्रिया
Har chatravriti scholarship 2024-25 amount @harchhatravratti.highereduhry.ac.in | Haryana scholarship portal : हर छात्रवृत्ति योजना 2024-25 मुख्य रूप से हरियाणा राज्य के छात्रों को (Equality) बराबरी के लिए हायर एजुकेशन पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है | हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के अंतर्गत गरीब छात्र एवं होनहार छात्र को हर कदम दूसरे बच्चों के साथ मिलकर पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट को मदद करेगी | हायर एजुकेशन के अंतर्गत अलग-अलग कास्ट के अनुसार अलग-अलग राशि स्कॉलरशिप के लिए दी जाती है | स्कॉलरशिप की राशि मंथली और एनुअल भी दी जाती है | अगर आप भी हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2024-25 (Har chatravriti scholarship) से लाभ लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है |
Har chatravriti scholarship 2024-25 | har chatravriti के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत हो चुकी है | जिसके लिए हजारों बच्चों ने आवेदन भी कर दिया है | अगर आप भी आवेदन करने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको आवेदन करने से पहले कुछ आवश्यक योग्यता एवं मुख्य जानकारी को जान लेनी चाहिए | इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया को भी समझनी चाहिए | पूरी बातें को जानने के लिए नीचे तक पढ़ें –
Har chatravriti scholarship 2024-25 amount @harchhatravratti.highereduhry.ac.in – Overview
योजना का नाम |
Har chatravriti scholarship 2024-25 amount
|
योजना का शुरुआत | Haryana सरकार |
योजना के लाभार्थी | गरीब छात्र एवं होनहार छात्र |
योजना का लाभ | Higher Education Scholarships |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | @https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/ |
यह भी पढ़ें –
Har chatravriti scholarship 2024-25 amount (हर-छात्रवृति Scholarship 2024-25) Scholarship योजना क्या है?
Har chatravriti scholarship 2024-25 | har chatravriti से लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है | इसके लिए आवेदन की शुरुआत भी हो चुकी है| आवेदन की अंतिम तिथि भी 31.12.2024 तक है| जो भी आवेदक स्टूडेंट हैं, उनको हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी |
हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2024-25 (Har Chatravriti scholarship) हरियाणा राज्य के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए मदद दी जाती है | जिसके अंतर्गत अलग-अलग जाति अलग-अलग धर्म के लोग भी अपने बच्चों को लाभ दिलवा सकते हैं आवेदन करके | लेकिन आवेदन करने से पहले कुछ मुख्य बातें भी आपको पता होनी चाहिए |
हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप | har chatravriti के अनुसार अलग-अलग कोर्स और अलग-अलग ड्यूरेशन के लिए स्कॉलरशिप की राशि भी अलग-अलग होती है| ऊपर बताए गए तालिका में अपनी जरूरत की कोर्स और ड्यूरेशन के बारे में जाने |
हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप 2024-25 के अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सरकार के हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप ऑनलाइन पोर्टल के ऊपर जाकर जरूर पढ़ें |
Can I get a loan if I have no income?: अगर मेरी कोई आय नहीं है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
Har chatravriti Scholarship 2024 last date (What is the last date for Har Chatravriti scholarship 2024?)
Har chatravriti scholarship 2024-25 | har chatravriti से लाभ लेने वाले स्टूडेंट के लिए Last Date अंतिम डेट 31 दिसंबर 2024 तक है | इसीलिए जो भी स्टूडेंट है जल्दी-जल्दी आवेदन कर ले | जिससे आप आगे चलकर लाभ लेने के लिए योग्य हो सके |
Har chatravriti scholarship 2024 eligibility criteria
Har chatravriti scholarship 2024-25 | har chatravriti से लाभ लेने वाले स्टूडेंट के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित है –
- स्टूडेंट मुख्य रूप से हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए
- स्टूडेंट के माता-पिता की सालाना कमाई ढाई लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- स्टूडेंट की पढ़ाई सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए
- स्टूडेंट की मार्क्स 50% से ऊपर होना चाहिए
Har chatravriti scholarship 2024 documents required
Har chatravriti scholarship 2024-25 | har chatravriti से लाभ लेने वाले स्टूडेंट के पास आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए | निम्नलिखित है –
- स्टूडेंट का आधार कार्ड
- स्टूडेंट का आधार लिंक बैंक अकाउंट
- स्टूडेंट का आधार लिंक मोबाइल नंबर
- स्टूडेंट का इनकम प्रूफ
- स्टूडेंट का आवास प्रमाण पत्र
- स्टूडेंट का राशन कार्ड
ऊपर बताए जैसे दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए | जो आवेदन के समय आपसे मांगे जाएंगे, अपलोड के लिए|
Abhi Loans Interest Rate 2024: सबसे सस्ता लोन 0.67% के दर पर, लोन उपलब्ध कराया जा रहा है
Har Chatravriti Scholarship apply online (Har chatravriti scholarship 2024-25 apply online) छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
Har Chatravriti Scholarship apply online 2024-25/ har chatravriti से लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाकर करना होगा | ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
STEP – 1
- सबसे पहले Har Chatravriti Scholarship apply online 2024-25/ har chatravriti के लिए ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल पर – @https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/ के ऊपर चले जाएं
- उसके बाद आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें
- उसके बाद जिस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें
STEP – 2
- उसके बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन के ऊपर क्लिक करें
- उसके बाद अपना फैमिली पहचान नंबर/Enter PPP (Family Id) भरे
- उसके बाद आगे बढ़े
STEP – 3
- उसके बाद मांगे जाने वाले डीटेल्स को भरे
- उसके बाद मांगे जाने वाले आवश्यक जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें
- उसके बाद डिटेल्स को चेक करें
- और फिर सबमिट करें |
इस तरह से ऊपर बताएं तरीका से Har Chatravriti Scholarship apply online 2024 | har chatravriti आवेदन कर सकते हैं |
अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |