Post matric scholarship bihar 2025: Rs.15000 स्कॉलरशिप छात्रों को मिलेगी, लेना है तो करें यह काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post matric scholarship bihar 2025: Rs.15000 स्कॉलरशिप छात्रों को मिलेगी, लेना है तो करें यह काम

Post matric scholarship bihar 2025 : अब स्टूडेंट्स को दसवीं के बाद आगे पढ़ाई करने के लिए सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष ₹2000 से लेकर ₹15000 सालाना तक सहायता दिया जा रहा है | उच्च शिक्षा के लिए भी एक लाख, ₹2 लाख रुपए तक की सालाना सहायता दिया जा रहा है | जो भी स्टूडेंट पढ़ने में होशियार है, उनको बिहार सरकार की तरफ से दसवीं से आगे की पढ़ाई के लिए फायदा मिल रही है | अगर आप भी एक स्टूडेंट है, लेकिन आपके पास आगे पढ़ाई के लिए पैसे नहीं है, तो आप भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025-26 (Post matric scholarship bihar 2025) से लाभ ले सकते हैं |

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 की लाभ लेने के लिए छात्रों को जरूरी योग्यता के बारे में भी पता होनी चाहिए | और आवेदन करने के लिए छात्रों के पास पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध होना चाहिए | पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जरूरी मुख्य बातें को भी ध्यान में रखना होगा | तो अभी स्टूडेंट्स को हमारी माध्यम से पूरी जानकारी बताई जा रहा है | जिसे ध्यान से पढ़ें| जिससे आगे चलकर आप भी लाभ ले सके –

Post matric scholarship bihar 2025 @pmsonline.bih.nic.in – Overview

योजना का नाम 
Post matric scholarship bihar 2025
योजना का शुरुआत बिहार सरकार
योजना के लाभार्थी स्टूडेंट
योजना का लाभ अधिकतम ₹15,000 
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @pmsonline.bih.nic.in
यह भी पढ़ें  – 

Bihar Graduation Scholarship 2025 Apply Online: ₹50000 स्नातक पास स्कॉलरशिप का फायदा फटाफट लीजिए @medhasoft.bih.nic.in

Post matric scholarship bihar 2025 (What is the post matric scholarship 2025?)

Post matric scholarship bihar 2025 (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) वैसे छात्र जो दसवीं पास कर चुके हैं, और आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं | लेकिन उनका आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं है, माता-पिता की कमाई ज्यादा नहीं है| और इस वजह से वह आगे पढ़ाई नहीं कर पाएंगे | लेकिन छात्र पढ़ने में होशियार है, टैलेंटेड है तो उनको पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025-26 से आगे की पढ़ाई के लिए सरकार प्रतिवर्ष अधिकतम ₹15000 दिया जा रहा है |

उससे आगे की पढ़ाई के लिए भी सरकार आईआईटी IIT और NIT जैसे बड़े कॉलेज में पढ़ने के लिए प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए से लेकर ₹200000 तक की मदद दे रही है गरीब वर्ग के बच्चों को | जिससे गरीब माता-पिता की छात्र भी अब आसानी से आगे की पढ़ाई कर पाएंगे बिना किसी दिक्कत की |

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025-26 के लिए पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट , इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले होनहार छात्रों को अपनी भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से सहायता ले सकता है | अगर आपको भी घर में बच्चे हैं, और आपकी कमाई अच्छी नहीं है, तो अपने बच्चों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार से सहायता दिला सकते हैं |

Post matric scholarship bihar 2025 Amount (What is the amount of post matric scholarship in Bihar?)

Post matric scholarship bihar 2025 Amounts (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) सहायता की राशि अलग-अलग कोर्स और अलग-अलग ड्यूरेशन के लिए कुछ इस प्रकार से है –

पाठ्यक्रम राशि (₹) वार्षिक सीमा
इंटरमीडिएट (IA/ISC/I.Com) ₹2,000 ₹2,000
स्नातक (BA/B.Sc/B.Com) ₹5,000 ₹5,000
परास्नातक (MA/M.Sc/M.Com) ₹5,000 ₹5,000
डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक ₹10,000 ₹10,000
इंजीनियरिंग/मेडिकल(B.tech) ₹15,000 ₹15,000
केंद्र सरकार के संस्थान
IIT पटना ₹2,00,000 ₹2,00,000
NIT पटना ₹1,25,000 ₹1,25,000
AIIMS पटना ₹1,00,000 ₹1,00,000

ऊपर बताए गए , बिहार सरकार द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए दी जाने वाली राशि और केंद्र सरकार के संस्थानों के लिए अलग-अलग राशि को दिखाया गया है | जिसे अपने कोर्स के लिए अनुमानित राशि मिल सकती है, अगर छात्र योग्य है तो | अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पढ़ना ना भूले |

Bihar Post Matric Scholarship 2025: बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है? @pmsonline.bih.nic.in

Post matric scholarship bihar 2025 last date (What is the last date for post matric scholarship in Bihar?)

Post matric scholarship bihar 2025 (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) लास्ट डेट के बारे में जल्द ही घोषित किया जाएगा | अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया गया है | जब भी आवेदन की डेट आती है, जल्दी से जल्दी लाभ लेने के लिए आवेदन करें |

Dr Ambedkar Scholarship Eligibility: ₹1 lakh per year Benefits मिलेंगे सहायता स्टूडेंट्स को, आप भी घर बैठे ले बच्चों के लिए फायदा

Post matric scholarship bihar eligibility 2025

Post matric scholarship bihar 2025 (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) लाभ लेने वाले छात्रों के लिए एलिजिबिलिटी , योग्यता निम्नलिखित है –

  • छात्र की माता-पिता बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
  • छात्र के माता-पिता की सालाना कमाई ढाई लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • छात्र 10वीं पास होना अनिवार्य है, और आगे की पढ़ाई के लिए 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या अन्य कोर्स में नामांकन होना अनिवार्य है |
  • छात्र का नामांकन किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट संस्थान में भी होना चाहिए
  • छात्र की दसवीं में 60% प्रतिशत मार्क्स से अधिक होना चाहिए
  • छात्र को लाभ लेने के लिए  SC/ST/OBC/EBC वर्ग समुदाय से होना अनिवार्य है

Hdfc Scholarship 2024-25 apply online: 75000 रुपए सभी स्टूडेंट को मिलेंगे, बस करना होगा यह काम

Post matric scholarship bihar documents list

Post matric scholarship bihar documents list 2025 (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) में मांगे जाने वाली आवश्यक मुख्य दस्तावेज की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है –

  • छात्र का दसवीं का मार्कशीट होना चाहिए
  • छात्र के पास माता-पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
  • छात्र के परिवार का इनकम प्रूफ होना चाहिए
  • छात्र के पास राशन कार्ड और आवास प्रमाण पत्र जैसे स्थानीय डॉक्यूमेंट होना चाहिए
  • छात्र का पढ़ने वाली नामांकन स्लिप एडमिशन स्लिप होना चाहिए
  • छात्र का बैंक अकाउंट भी होना चाहिए
  • छात्र का आधार लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2025: 24000 रुपये बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना से युवाओ को मिलेगी

Post matric scholarship bihar apply online 2025 

Post matric scholarship bihar apply online 2025 (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आगे बताई जा रही है –

STEP – 1

  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार अप्लाई ऑनलाइन 2025-26 (Post matric scholarship bihar apply online 2025) के लिए आवेदक छात्र को
  • सबसे पहले ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल@https://www.pmsonline.bih.nic.in/ पर चले जाना है
  • उसके बाद सारी आवश्यक जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें और समझे
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें
  • उसके बाद ईमेल आईडी आधार नंबर या मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन करें
  • उसके बाद लॉगिन करें |

STEP – 2

  • उसके बाद अपने यूजर आईडी और ओटीपी को भरकर लॉगिन करें
  • अब अपनी जानकारी को भरो
  • मांगे जाने वाली दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें
  • एडमिशन स्लिप जैसेआवश्यक दस्तावेज को भरो
  • उसके बाद सबमिट करें |

इस तरह से ऊपर बताएं तरीके से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जरूर पहुंचना चाहिए |

I Need 50000 Rupees Loan Urgently Without Salary Online: घर बैठे 50 हजार रूपये लोन जल्दी से चाहिए , तो यह काम करो

How can I check my post matric scholarship status? (मैं अपनी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?)

Post matric scholarship bihar status check online 2025 (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) को आसानी से घर बैठे चेक करने के लिए नीचे बताए जा रहे प्रक्रिया को करें –

सबसे पहले –

Post Matric Scholarship Bihar Status Check 2025: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें? @pmsonline.bih.nic.in

Post matric scholarship bihar helpline number

Post matric scholarship bihar 2025 (पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2025) हेल्पलाइन नंबर, और मुख्य आवश्यक जानकारी के लिए नीचे बताए गए डीटेल्स से पता करें –

(केवल तकनीकी सहायता के लिए) (Only 10:00 AM – 06:00 PM (Monday to Saturday))

1. Raj Kumar
9534547098(M)
2. Dipendar Kumar
7079202364(M)
3. INDRAJEET
8986294256(M)

Email –  postmatricbiharhelp@gmail.com

तकनीकी मदद के लिए ऊपर बताए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते हैं |

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment