Pathani samanta scholarship 2025: Rs.6000 स्टूडेंट को एनुअल सहायता मिलेंगे, फुल प्रोसेस
Pathani samanta scholarship 2025 : स्टूडेंट को आगे बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर (Block Level and ULB level) पर एवं राज्य स्तर पर राज्य सरकार के द्वारा क्लास VI से कक्षा बारहवीं तक के लिए प्रति महीने सहायता राशि उपलब्ध करवाया जाता है | जो भी छात्र पढ़ने में होनहार है, उनको प्रतिवर्ष आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा मदद दिया जाता है | Pathani samanta scholarship 2025 से प्रतिवर्ष 4000+ से ज्यादा छात्र लाभ लेते हैं | जिसके लिए साल में अक्टूबर नवंबर में एग्जाम लिया जाता है, और दिसंबर महीने में रिजल्ट को घोषित किया जाता है |
Pathani samanta scholarship 2025 से लाभ लेने के लिए स्टूडेंट को जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए | कक्षा (VI) 6 से कक्षा 12वीं तक के लिए लाभ लेने वाले स्टूडेंट को प्रतिवर्ष फाइनल एग्जाम में 60% मार्क्स लाना अनिवार्य है | पूरी बातें को जानने के लिए और प्रक्रिया को करने के लिए नीचे तक अच्छी तरह से पढ़ें –
Pathani samanta scholarship 2025 @sme.odisha.gov.in – Overview
योजना का नाम |
Pathani samanta scholarship 2025
|
योजना का शुरुआत | सरकार |
योजना के लाभार्थी | सभी स्टूडेंट |
योजना का लाभ | VI To XII Class |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन/Online |
आधिकारिक वेबसाइट | @https://sme.odisha.gov.in/ |
यह भी पढ़ें –
Krishi Vidya Nidhi Yojana Status: Odisha State Scholarship Portal @scholarship.odisha.gov.in
Pathani samanta scholarship 2025
Pathani samanta scholarship 2025 (Pathani Samanta Mathematics Talent Scholarship Scheme) के अंतर्गत हर साल छठी 6th क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को मदद दिया जाता है |
कक्षा 6th से 12वीं तक के लिए – 4000 स्टूडेंट को स्कॉलरशिप दी जाती है –
314 Blocks @ 10 per Block – 3140
63 Municipalities @ 10 nos. – 630
37 NACs @ 5 nos. – 185
03 Municipal Corporation @ 15 nos.- 45
Total Scholarship – 4000
- कक्षा (नवी) 9th से लेकर 12वीं तक के लिए – 1000 स्टूडेंट को स्कॉलरशिप दी जाती है
- कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए – 300 स्टूडेंट को स्कॉलरशिप दी जाती है |
Pathani Samanta Mathematics Talent Scholarship Scheme से लाभ लेने के लिए छात्रों को प्रतिवर्ष मौका दिया जाता है | जिसमें छात्र आवेदन करके एग्जाम क्वालीफाई करके आगे लाभ ले सकते हैं |
How much is the Pmst scholarship?
Pathani Samanta Mathematics Talent Scholarship Scheme से लाभ Benefits Amounts स्टूडेंट को क्लास के हिसाब से दिया जाता है –
Stage-I (7 years) Class-VI to VIII – @Rs.200/- P.M. for 7 years (from Class-VI-XII)
Stage-II (4 years) Class-IX to XII – @Rs.300/- P.M. for students of Class-IX
Stage-III (2 years) Class-XI to XII – @Rs.500/- P.M. for students of Class-XI
Hdfc Scholarship 2024-25 apply online: 75000 रुपए सभी स्टूडेंट को मिलेंगे, बस करना होगा यह काम
How many students get the Pathani Samanta scholarship?
Pathani Samanta Mathematics Talent Scholarship Scheme से लाभ लेने मिलने वाले छात्रों की संख्या –
- कक्षा 6वीं से 12वीं तक – 4000 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है।
- कक्षा 9वीं से 12वीं तक – 1000 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है।
- कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए – 300 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है।
कुल = 4000 + 1000 + 300 = 5300 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जा रही है।
Who is eligible for the Odisha scholarship? (ओडिशा छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?)
Pathani Samanta Scholarship eligibility – एलिजिबिलिटी छात्र के लिए
- स्टूडेंट उड़ीसा राज्य का होना अनिवार्य है
- स्टूडेंट पांचवी पास होना अनिवार्य है
- स्टूडेंट सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला होना चाहिए
- स्टूडेंट सरकारी सहायता से जुड़ा हुआ स्कूल होना चाहिए
Pathani Samanta Scholarship online apply 2025
Pathani Samanta Mathematics Talent Scholarship Scheme से लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए | आवेदन की प्रक्रिया आगे बताई जा रही है –
STEP – 1
- सबसे पहले Pathani Samanta Scholarship online apply के लिए ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल – @https://sme.odisha.gov.in/ पर पहुंचे
- उसके बाद स्कॉलरशिप स्कीम के ऊपर पहुंचा
- उसके बाद अप्लाई के ऊपर क्लिक करें
STEP – 2
Sr. No. | Title | Details/Download |
---|---|---|
1 | Mathematics Talent Scholarship Scheme. | Download(46.6 KB) |
- अब पूरी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ें
- उसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़े
STEP – 3
उसके बाद पूरी प्रक्रिया को करके सबमिट करें |
Pathani Samanta Mathematics Talent Scholarship Scheme से लाभ लेने के लिए स्टूडेंट को इस तरह प्रक्रिया करना होगा |
अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |