Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 apply online: ₹13,500 लेने के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, अभी करें काम तभी मिलेगी फायदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar post matric scholarship 2024-25 apply online: ₹13,500 लेने के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, अभी करें काम तभी मिलेगी फायदा

bihar post matric scholarship 2024-25 apply online : प्रदेश सरकार के द्वारा दसवीं पास के बच्चों को आगे पढ़ाई करने के लिए होनहार एवं टैलेंटेड छात्रों को प्रतिवर्ष सालाना सहायता दिया जाता है | अगर आप भी 10वीं पास है, तो आप भी अपनी मनचाहा पढ़ाई करने के लिए उच्च शिक्षा के लिए सरकार से प्रतिवर्ष सहायता ले सकते हैं छात्रवृत्ति के रूप में | पोस्ट मैट्रिक के लिए डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मेडिकल जैसे क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष सहायता दे रही है |

अगर आप भी bihar post matric scholarship 2024-25 apply online आवेदन करके लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता के बारे में जानना चाहिए | आवेदन करने के लिए आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज भी मांगे जाएंगे प्रूफ के रूप में | और आवेदन करने से जुड़ी हुई मुख्य बातें भी आपको पता होनी चाहिए | पूरी बातें को जानने के लिए एवं प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

Bihar post matric scholarship 2024-25 apply online @pmsonline.bih.nic.in – Overview

योजना का नाम 
bihar post matric scholarship 2024-25 apply online
योजना का शुरुआत बिहार सरकार
योजना के लाभार्थी स्टूडेंट
योजना का लाभ अधिकतम ₹15,000 
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @pmsonline.bih.nic.in
यह भी पढ़ें  – 

Post matric scholarship bihar 2025: Rs.15000 स्कॉलरशिप छात्रों को मिलेगी, लेना है तो करें यह काम

Bihar post matric scholarship 2024 25  (What is post matric scholarship in Bihar?)

bihar post matric scholarship 2024-25 apply online राज्य सरकार के द्वारा 10वीं पास स्टूडेंट को प्रत्येक साल पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट को स्कॉलरशिप दे रही है | स्टूडेंट को दसवीं से आगे की पढ़ाई के लिए पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ मेडिकल जैसे क्षेत्रों में भी होशियार एवं टैलेंटेड छात्र को मदद दे रही है |

अगर आप भी एक गरीब छात्र हैं, लेकिन पढ़ने में आप होशियार हैं| और आप आगे की पढ़ाई रुपया पैसे की वजह से नहीं कर पा रहे हैं | तो आप आसानी से बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 अप्लाई ऑनलाइन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

How many rupees in Bihar post matric scholarship?

bihar post matric scholarship 2024-25 से टैलेंटेड एवं होशियार छात्रों को प्रत्येक साल आगे की पढ़ाई के लिए सहायता दिया जाता है | सहायता की राशि स्टूडेंट के कोर्सेज एवं पढ़ाई के अनुसार दी जाती है | नीचे बताए जा रहे हैं डीटेल्स के अनुसार –

Course Type Annual Scholarship for Hostelers (₹)
Professional Courses at Graduate and Postgraduate Levels 13,500
Professional Programs Leading to Certificate, Diploma, or Degree 9,500
Additional Graduate or Postgraduate Courses 6,000
Every Non-Degree Course Offered After Matriculation 4,000

Hdfc Scholarship 2024-25 apply online: 75000 रुपए सभी स्टूडेंट को मिलेंगे, बस करना होगा यह काम

Who is eligible for Bihar post matric scholarship?

bihar post matric scholarship 2024-25 apply online (बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 अप्लाई ऑनलाइन) से कौन-कौन स्टूडेंट आवेदन करके लाभ ले सकता है | नीचे बताए जा रहे हैं योग्यता के अनुसार लाभ लेने के लिए होना अनिवार्य –

  • स्टूडेंट की माता-पिता मुख्य रूप से बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
  •  स्टूडेंट SC, ST, BC, EBC, or अति पिछड़ा वर्ग जाति समुदाय से होना अनिवार्य है
  • स्टूडेंट के माता-पिता की सालाना कमाई 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • स्टूडेंट की सहायता के लिए स्टूडेंट का किसी भी सरकारी या सरकारी प्राप्त मान्यता कॉलेज में एडमिशन होना अनिवार्य है |

अगर आप ऊपर बताए गए योग्यता के अनुकूल हैं, तो आपको आगे लाभ मिल सकती है आवेदन करके |

What is the last date of Bihar post matric scholarship 2024-25?

bihar post matric scholarship 2024-25 apply online (बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 अप्लाई ऑनलाइन) पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन की तिथि नीचे बताए जा रहे अनुसार है –

Events Dates
Apply Start Date Update Soon
Apply Last Date Update Soon
Apply Mode Online

Bihar Graduation Scholarship 2025 Apply Online: ₹50000 स्नातक पास स्कॉलरशिप का फायदा फटाफट लीजिए @medhasoft.bih.nic.in

How to apply for post matric scholarship online? (Bihar post matric scholarship 2024 25 apply online process step by step)

bihar post matric scholarship 2024-25 apply online (बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 अप्लाई ऑनलाइन) के लिए आवेदक स्टूडेंट को ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल के ऊपर जाना होगा | आगे की प्रक्रिया करें –

STEP – 1

  • सबसे पहले bihar post matric scholarship 2024-25 apply online (बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 अप्लाई ऑनलाइन) के लिए ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल@https://pmsonline.bih.nic.in/ पर चले जाएं

  • उसके बाद बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन के लिए न्यू पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन के ऊपर क्लिक करें
  • उसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर को भरें
  • उसके बाद प्राप्त ओटीपी को भरें |

STEP – 2

  • उसके बाद अपना Login करने के लिए आईडी पासवर्ड को भरें
  • उसके बाद अपना एडमिशन से रिलेटेड कोर्स से रिलेटेड डिटेल्स को भरें
  • उसके बाद अपना जानकारी को भरें

STEP – 3

  • उसके बाद मांगे जाने वाले दस्तावेज जैसे – आधार लिंक मोबाइल नंबर, आधार लिंक बैंक अकाउंट नंबर, आवास प्रमाण पत्र, इनकम प्रूफ, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट जैसे डीटेल्स को स्कैन करके अपलोड करें
  • उसके बाद जानकारी को चेक करें
  • अंत में बैंक नंबर को भरें और सबमिट करें |

इस बताएं गए प्रक्रिया से bihar post matric scholarship 2024-25 apply online (बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 अप्लाई ऑनलाइन) आवेदन करें |

Post Matric Scholarship Bihar Status Check 2025: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें? @pmsonline.bih.nic.in

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment