Cm Anuprati Coaching Yojana Online Registration: ₹40000 के साथ साथ सीटों की संख्या भी बढ़ाई गयी, जाने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cm anuprati coaching yojana online registration: ₹40000 के साथ साथ सीटों की संख्या भी बढ़ाई गयी, जाने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Cm anuprati coaching yojana online registration : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए नया नोटिफिकेशन आ गया है | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए 10 फरवरी 2025 तक के लिए अंतिम तिथि रखी गई है | जो भी गरीब व्यक्ति के परिवार से आते हैं, उनको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत फ्री में कोचिंग सुविधा दी जाएगी | कोचिंग सुविधा के लिए सरकार की ओर से ₹40000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी| जिससे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को बिना किसी दिक्कत के कोचिंग से पढ़कर अपनी लिए नौकरी ले पाएंगे |

अगर आप भी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को करना होगा | और आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जल्दी से फॉर्म को भर दे | लेकिन फॉर्म भरने से पहले अनुप्रति कोचिंग योजना से सुविधा लेने के लिए आपको सरकार के द्वारा बनाए गए पात्रता के बारे में जरूर जानना चाहिए | और किन-किन कोर्सों के लिए सरकार के द्वारा सहायता दी जा रही है इसके बारे में वह जानना चाहिए | पूरी जानकारी को अच्छी तरह से जानने के लिए नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

Cm Anuprati Coaching Yojana Online Registration @sje.rajasthan.gov.in – Overview

योजना का नाम 
Cm anuprati coaching yojana online registration
योजना का शुरुआत राजस्थान सरकार
योजना के लाभार्थी स्टूडेंट
योजना का लाभ 40000 रुपए का आर्थिक सहायता
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in
यह भी पढ़ें  – 

CM Anuprati Coaching Yojana 2025 Apply Online: नया अपडेट अनुप्रति से फायदा लेने के लिए , यह जानो नहीं तो मिलना मुश्किल है

Cm Anuprati Coaching Yojana 2025

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से राज्य के अंतर्गत गरीब छात्रों को फ्री में कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से 40-40000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी | साथ में रहने एवं खाने के लिए भी कुछ मदद दी जाएगी | अगर आप भी गरीब परिवार के बच्चे हैं, और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं | लेकिन कोचिंग करने के लिए आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है |

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए 15000 की संख्या को बढ़ाकर 30000 कर दिया गया है | जिससे अब और भी ज्यादा टैलेंटेड छात्रों को मौका मिलेगी फ्री में अनुप्रति कोचिंग योजना से सहायता लेने के लिए |

Exam Name Total Seats
IAS 600 Seats
RAS 1500 Seats
एसआई और समकक्ष (SI & Equivalent) 2400 Seats
कांस्टेबल परीक्षा (Constable Exam) 2400 Seats
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष (Patwari, Junior Assistant & Equivalent) 3600 Seats
क्लैट परीक्षा (CLAT Exam) 2100 Seats
REET 4500 Seats
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Engineering/Medical Entrance Exam) 12000 Seats
CAFC 300 Seats
CSEET 300 Seats
CMFAC 300 Seats
Total Seats 30,000 Seats

 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत राज्य सरकार गरीब बच्चों के लिए ही स्पेशल मदद दे रही है | जिससे आप बच्चा अपने आगे की कोचिंग करके सरकारी नौकरी पा सकता है | आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 तक रखी गई है, हो सकता है सरकार Date को आगे भी बढ़ाएं |

अगर आप एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, अल्पसंख्यक वर्ग तथा विशेष वर्ग के गरीब माता-पिता के बच्चे हैं, तो अब आप मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से फायदा लेने के लिए पात्र है | इसीलिए पूरी जानकारी को जानने के बाद आपके लिए नीचे ऑफिशियल ऑनलाइन लिंक आवेदन के लिए दिया गया है | जिससे डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को कर सकते हैं |

Cm anuprati coaching yojana Important Details

Yojana Name Rajasthan Anuprati Coaching Yojana
Started By CM Bhajan Lal Sharma Ji
Beneficiaries Poor Students of Rajasthan
Total Seats 30,000
Exams Covered RPSC/UPSC, REET, Patwari, SI, RSMSSB, Constable, NEET/JEE, CLAT, etc.
Apply Mode Online
Selection Process Merit List
Official Website sje.rajasthan.gov.in
Apply Last Date 10 Feb 2025

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation: 50 हजार कन्या उत्थान योजना से लेने के लिए क्या करना होगा?

Cm Anuprati Coaching Yojana Eligibility Criteria (पात्रता या योग्यता आवेदन के लिए होना चाहिए)

Eligibility Criteria Details
Resident Applicant must be a permanent resident of Rajasthan.
Selection Basis Based on marks obtained in 10th and 12th.
Parental Income Parents must be Rajasthan state government employees with Pay Matrix Level 11 or below.
Caste & Family Applicant must belong to SC, ST, OBC, Special Backward Class, or BPL family.
Exam Qualification Must pass the required competitive exam.
Annual Family Income Family income should be less than 8 lakh INR per year.
Coaching Admission Must join a listed coaching institution after passing the entrance exam.

 

Mangla Pashu Bima Yojana Ka Aavedan Kaise Karen: जल्दी करें बढ़ गया डेट, 5 – 5 लाख पशु बीमा किसानो के लिए अभी करें काम

Cm Anuprati Coaching Yojana Important Documents (जरूरी दस्तावेज आवेदन के लिए)

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना/राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना (मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना) के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड
  2. परिवार का आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  4. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी
  5. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  6. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने या कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र
  7. शपत पत्र
  8. सक्रिय मोबाइल नंबर
  9. सक्रिय Gmail ID
  10. नया रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

यह ऊपर बताए गए सारे आवश्यक दस्तावेज जरूरी है, आवेदन के समय मांगे जाएंगे | और अधिक जानकारी के लिए सरकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें |

Cm Anuprati Coaching Yojana से मिलने वाली टोटल अमाउंट

Exam Type Total Amount
Preliminary Examination Passing 65,000/-
Main Examination Passing 30,000/-
Interview Passing 5,000/-
Total Anuprati Yojana Amount 1,00,000/-

 

Cm Anuprati Coaching Yojana से सिलेक्शन प्रक्रिया

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 – चयन प्रक्रिया –

  1. चयन का आधार: 10वीं या 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर।
  2. जिला लक्ष्य: प्रत्येक जिले का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, और विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में कोचिंग दी जाएगी।
  3. छात्राओं का प्रतिशत: लाभार्थियों में न्यूनतम 50% छात्राएं होंगी।
  4. विभाग: एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग योजना का संचालन करेगा।

अधिक जानकारी के लिए सरकार के द्वारा बताए गए सिलेक्शन प्रक्रिया को पढ़ें |

Cm anuprati coaching yojana online registration (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना) हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –

  1. SSO Portal Login: SSO ID से लॉगिन करें (अगर नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन करें)।
  2. SJMS SMS Application: लॉगिन के बाद SJMS SMS एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  3. CM Anuprati Coaching Yojana Link: लिंक पर क्लिक करें।
  4. Student Selection: कोचिंग और लॉगिन प्रकार में छात्र का चयन करें।
  5. Profile Details: प्रोफाइल पर क्लिक करें और जानकारी सही-सही भरें।
  6. Documents Upload: Domicile, Caste, और Income Certificate अपलोड करें।
  7. Coaching & Exam Choice: प्रतियोगिता परीक्षा और कोचिंग संस्थान का चयन करें।
  8. Documents for Exam: संबंधित परीक्षा के दस्तावेज अपलोड करें।
  9. Submit Application: आवेदन सबमिट करें और फिर Application List Option पर क्लिक करें।
  10. Status Check: Apply Cant Status पर क्लिक करके स्थिति चेक करें।
  11. Print Application: आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Important Direct Links (महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक)

Link Type Link
Official Apply Link Click Here
Official Website Click Here
Notification PDF Click Here

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment