Subhadra yojana status check 2025 : उड़ीसा राज्य की महिलाओं के लिए सालाना ₹10000 बीजेपी सरकार के द्वारा दी जाएगी| जो आने वाले 5 सालों तक ₹10000-₹10000 सालाना दी जाएगी| महिलाओं को उड़ीसा राज्य सरकार की तरफ से सुभद्रा योजना के अंतर्गत लाभ की राशि सहायता दी जाएगी| लेकिन सुभद्रा योजना से लाभ लेने के लिए राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए योग्यता के अनुसार ही लाभ दी जाएगी|
अगर आप भी (Subhadra yojana status check 2025) करना चाहते हैं| तो आप घर बैठे आसानी से हमारे बताए गए प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं| लेकिन चेक करने से पहले आपको कुछ आवश्यक जानकारी पता होनी चाहिए| इसके बारे में हमारे इस लेख के माध्यम से बताया जाएगा | अभी प्रक्रिया को चेक करने के लिए नीचे की पूरी जानकारी को अच्छी तरह से जाने –
Subhadra yojana status check 2025 @subhadra.odisha.gov.in – Overview
योजना का नाम |
Subhadra yojana status check 2025
|
योजना का शुरुआत | ओडिशा सरकार |
योजना के लाभार्थी | सभी महिलाएं |
योजना का लाभ | 50000 रुपए का आर्थिक सहायता |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | @subhadra.odisha.gov.in |
Subhadra yojana status check 2025
Subhadra yojana status check 2025 सुभद्रा योजना उड़ीसा बीजेपी सरकार के द्वारा राज्य के गरीब महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए मदद दे रही है| (सुभद्रा स्टेटस कैसे पता करें?) सुभद्रा योजना 2025 में सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ₹10000 की राशि लाभ में दिया जाएगा|
सुभद्रा योजना 2024 में दिए जाने वाली राशि डीबीटी/DBT के माध्यम से दिया जाएगा| यानी की डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर/DBT के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में पैसे को भेजा जाएगा| इसीलिए अगर आपकी बैंक अकाउंट आधार से लिंक है, तो ही आपको लाभ की राशि प्राप्त होगी|
अगर आपकी बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक नहीं है, तो आपको ट्रांसफर किए गए राशि FAILED हो गया होगा | और आपको मिलने वाली डीबीटी/DBT की राशि प्राप्त नहीं हुई होगी|
तो आप भी सुभद्रा योजना ऑनलाइन चेक स्टेटस करना चाहते हैं| तो आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी होना चाहिए|
Subhadra yojana status check 2025 के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी पता होनी चाहिए
Subhadra yojana status check 2025 सुभद्रा योजना स्टेटस चेक ऑनलाइन मोबाइल से करने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी पता होनी चाहिए | जो निम्नलिखित है –
- आपकी बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होनी चाहिए
- आपकी मोबाइल नंबर भी बैंक से लिंक होनी चाहिए
- आपकी आधार नंबर में मोबाइल नंबर लिंक्ड होनी चाहिए
Subhadra yojana status check 2025
Subhadra yojana status check 2025 सुभद्रा योजना स्टेटस चेक करने के लिए , सुभद्रा एप्लीकेशन स्टेटस पता करने के लिए अपने आधार कार्ड साथ रखें | एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी अपने पास रखें| उसके बाद नीचे बताएं जा रहे प्रक्रिया को, अच्छी तरह से करें –
STEP – 1
- सबसे पहले Subhadra yojana status check 2025 करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट @https://subhadra.odisha.gov.in/ पर पहुंचे
- सुभद्रा योजना की Official website links – @https://subhadra.odisha.gov.in/
- उसके बाद होम पेज के ऊपर पहुंच जाए
STEP – 2

- होम पेज के ऊपर ही एप्लीकेशन स्टेटस/Application Status चेक करने के लिए दिखेगा
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक के लिए क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
STEP – 3
- अब यहां पर महिला की आधार कार्ड नंबर/Enter Aadhaar Number को भरें
- उसके बाद नीचे टिक लगाना ना भूले
- उसके बाद Login के ऊपर दबाए क्लिक करें |
STEP – 4
- अब आपके सामने महिला की एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए ओटीपी मांगा जाएगा
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी संख्या को दर्ज करें
- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस दिखने लगेगा|
इस तरह से घर बैठे ही आपलोग Subhadra yojana status check 2025 सुभद्रा योजना स्टेटस चेक ऑनलाइन मोबाइल से चेक कर सकते हैं|