MP Pratibha Kiran Scholarship 2025: प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरें? @scholarshipportal.mp.nic.in

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 : प्रतिभा किरण योजना (Pratibha Kiran Scholarship) मध्य प्रदेश सरकार की एक छात्रवृत्ति योजना है, जो राज्य की शहरी क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। Mp pratibha kiran scholarship 2025 apply online के अंतर्गत SC / ST / OBC / सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए उपलब्ध है। छात्रा ने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी (60% या उससे अधिक अंक) से उत्तीर्ण की हो। यह योजना केवल शहरी क्षेत्रों की छात्राओं के लिए है। Pratibha Kiran Scholarship form के अंतर्गत हर साल 5000 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के एक स्थाई निवासी हैं, तो आप एमपी प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति 2025 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास Pratibha Kiran Scholarship Apply Online  से जुड़ी कुछ जानकारी होनी चाहिए। Pratibha Kiran Scholarship Yojna में अप्लाई करने के लिए आप हमारे इस लेख को नीचे की तरफ अच्छी तरह से पढ़ें –

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 @scholarshipportal.mp.nic.in – Overview

योजना का नाम 
MP Pratibha Kiran Scholarship 2025
योजना का शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार
योजना के लाभार्थी सभी स्टूडेंट
योजना का लाभ सालाना ₹5000 का स्कॉलरशिप
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @scholarshipportal.mp.nic.in
यह भी पढ़ें  –    

Mp Scholarship Portal 2.0 Online Apply: 2024-25 एमपी स्कॉलरशिप 2.0 में आवेदन कैसे करें? @scholarshipportal.mp.nic.in

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 (एमपी प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति 2025 क्या है?)   

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 कई छात्राएँ केवल आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं, जबकि उनमें आगे बढ़ने की पूरी क्षमता होती है। प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना वास्तव में मध्य प्रदेश सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य उन मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आती हैं।

एमपी प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी बालिका विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है। छात्रवृत्ति के अंतर्गत पात्र बालिका छात्राओं को प्रति वर्ष ₹5,000 तक की सहायता राशि दी जाती है। छात्राएं इस सहायता का उपयोग चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, विज्ञान, वाणिज्य, और निजी संस्थानों में पेशेवर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई में कर सकती हैं।

Mptaas Scholarship Ke Liye Kon Aavedan Kar Sakte Hai: एमपीटास स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है? अभी जान लें

Mp Pratibha Kiran Scholarship 2025 Benefits (एमपी प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति के क्या लाभ हैं?)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 का फायदा सभी आवेदक लाभार्थी को आने को प्रकार से प्रदान किए जाते हैं, जो कि नीचे की तरफ दिए गए, कुछ इस प्रकार से हैं –

  • प्रति वर्ष ₹5,000 तक की छात्रवृत्ति राशि
  • यह राशि उन बालिका छात्राओं को दी जाती है जो 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं।
  • यह सहायता चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, विज्ञान, वाणिज्य और निजी क्षेत्र में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को मिलती है।
  • प्रोत्साहन राशि (Incentive Amount) 
  • ₹500 प्रति माह (10 महीने के लिए) — सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए
  • ₹750 प्रति माह (10 महीने के लिए)तकनीकी व चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए

How Can I Check My Mptaas Scholarship Status: डायरेक्ट एमपीटास स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?

Who is eligible for Pratibha Kiran scholarship? (प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?)  

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ योगिता होनी चाहिए, जो। कि कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित है –

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी (Domicile) होना चाहिए।
  • केवल शहरी निकाय (नगर निगम, नगरपालिका, नगर परिषद) क्षेत्र में रहने वाली बालिकाएं ही इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • आवेदिका ने 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदिका का नाम स्थानीय निकाय की BPL सूची में शामिल होना चाहिए।
  • छात्रा ने किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो।
  • योजना का लाभ केवल पहली बार प्रवेश लेने पर दिया जाता है (रेगुलर कोर्स के पहले वर्ष में)।

Mptaas Scholarship Ke Liye Kon Aavedan Kar Sakte Hai: एमपीटास स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है? अभी जान लें

What documents are required for Pratibha Kiran scholarship? (किरण छात्रवृत्ति के फॉर्म में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?)

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 जो भी इच्छुक आवेदक लाभार्थी प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे की तरफ दिए गए, सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र (Admission Letter/Proof)
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • कोई पहचान पत्र (Identity Proof)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mp pratibha kiran scholarship 2025 online apply (प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?) 

MP Pratibha Kiran Scholarship 2025 जो भी इच्छुक आवेदक लाभार्थी लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे की तरफ दिए गए, सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करें –

  • सबसे पहले राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं:
  • वेबसाइट: @http://scholarshipportal.mp.nic.in
Mp pratibha kiran scholarship 2025 online apply (प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?) 
Mp pratibha kiran scholarship 2025 online apply (प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?)
  • होम पेज पर “उच्च शिक्षा विभाग की योजनाएं” अनुभाग पर क्लिक करें।
  • “प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना” लिंक पर क्लिक करें।

योजना की पूरी जानकारी पढ़ें।

  • यदि पहले से पंजीकृत हैं:
  • Login करें अपने यूज़र ID और पासवर्ड से।

यदि पंजीकृत नहीं हैं:

  • पंजीकरण (Register)” लिंक पर क्लिक करें
  • पूछी गई जानकारी भरें (नाम, आधार नंबर, मोबाइल, ईमेल, आदि)
  • पंजीकरण के बाद लॉग इन करें।
  • ऊपर दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें (PDF या JPG फॉर्मेट में)
  • आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें, और जानकारी की समीक्षा करें।
  • यदि सब कुछ सही है तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।

इस तरह से ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।

Important Direct Links (महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक)

Apply Online Link Click Here
Official Website scholarshipportal.mp.nic.in
Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
New Yojana Updates Click Here

FAQs (MP Pratibha Kiran Scholarship 2025)

1.  यह छात्रवृत्ति किसके लिए है?

  • यह छात्रवृत्ति मध्य प्रदेश की शहरी क्षेत्र की मेधावी बालिका छात्राओं के लिए है जिन्होंने 12वीं में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

2.  क्या ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं?

  • नहीं, यह योजना केवल शहरी निकाय क्षेत्रों की छात्राओं के लिए है।

3.  छात्रवृत्ति राशि कितनी है?

  • सालाना ₹5,000 तक
  • सामान्य कोर्स: ₹500 प्रति माह (10 माह तक)
  • तकनीकी/चिकित्सा कोर्स: ₹750 प्रति माह (10 माह तक)

4.  जरूरी दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं?

  • 10वीं व 12वीं की मार्कशीट

5.  आवेदन कहाँ करें?

6.   पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?

  • Recover Password” लिंक पर जाकर पारंपरिक या नया मानदंड चुनकर पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

7.  आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

  • हर साल यह तिथि अलग हो सकती है — राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर नियमित रूप से चेक करें।

इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी आपकी जरूरत के लिए बताया गया है | हमें उम्मीद है आपको हमारी यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा होगा | यदि आप अपने दोस्तों को भी यह जानकारी शेयर करते हैं, तो आपकी मदद से उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल पाएंगे |

ऐसे ही ताजा जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं | जिससे आपको सबसे पहले नई-नई जानकारी आप तक उपलब्ध हो पाए |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment