inspire scholarship 2025 details: ₹60,000 P.A स्टूडेंट्स को डायरेक्ट स्कालरशिप मिलेगी, यहां से जानो बच्चो को कैसे मिलेगी
Inspire scholarship 2025 details | INSPIRE Scholarship amount : साइंस और टेक्नोलॉजी में महारत हासिल करने के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप जैसी योजनाएं छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का शानदार अवसर देती हैं। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है, जो रिसर्च और इनोवेशन में रुचि रखते हैं, और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। Inspire scholarship 2025 apply online के अंतर्गत ₹60,000 का सहायता प्रदान की जाती हैं।
INSPIRE Scholarship kya hai केवल उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने 12वीं कक्षा साइंस से उत्तीर्ण की है, और जो B.Sc, M.Sc या अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं। Inspire scholarship 2025 requirements का लाभ पूरे भारत के सभी राज्य के विद्यार्थी उठा सकते हैं। INSPIRE Scholarship Official Website और पात्रता संबंधी पूरी जानकारी विस्तार से आगे दी जाएगी। इससे जुड़े और एक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को नीचे की तरफ अच्छी तरह से पढ़ें –
inspire scholarship 2025 details – Overview
योजना का नाम |
inspire scholarship 2025 details
|
योजना का शुरुआत | INSPIRE |
योजना के लाभार्थी | B.Sc., B.S., B.Sc. विद रिसर्च (4 वर्ष) और Int.M.Sc./M.S. के छात्र |
योजना का लाभ | ₹80,000 का स्कॉलरशिप |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | @https://www.online-inspire.gov.in/ |
यह भी पढ़ें –
Inspire Scholarship 2025 (Inspire scholarship 2025 details india)
inspire scholarship 2025 details (Inspire Scholarship Scheme 2025) एक प्रमुख छात्रवृत्ति योजना है, जो भारत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। SHE INSPIRE scholarship का उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनकी आर्थिक सहायता करना है। Inspire scholarship 2025 details list के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 80,000/- रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।
Inspire scholarship 2025 application form का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को समर्थन देना है, जो अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं और वे आगे चलकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने करियर को आकार देने की योजना बनाते हैं। Inspire scholarship 2025 deadline के तहत 10,000 मेधावी छात्रों को नेचुरल और बेसिक साइंस में BSc, BS, और इंटीग्रेटेड MSc, MS प्रोग्राम में दाखिला प्राप्त करने के लिए INSPIRE स्कॉलरशिप दी जाती है।
INSPIRE Scholarship amount (What is the amount of inspire scholarship?)
inspire scholarship 2025 details (INSPIRE Scholarship) के तहत चयनित विद्यार्थियों को कुल 80,000 रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह राशि इस प्रकार वितरित की जाती है –
- प्रति माह 5,000 रुपये (जो साल में कुल 60,000 रुपये होते हैं)।
- साल के अंत में 20,000 रुपये एकमुश्त दिए जाते हैं।
इस प्रकार, कुल मिलाकर 80,000 रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है। यह स्कॉलरशिप योजना विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए है।
Who is eligible for inspire scholarship? (Inspire scholarship eligibility)
INSPIRE स्कॉलरशिप के लिए पात्रता निम्नलिखित है –
- 12वीं कक्षा में 80% अंक या राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 1% में स्थान प्राप्त छात्र।
- 17 से 22 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए।
- भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में B.Sc., BS, या इंटीग्रेटेड MSc/MS जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्र।
इन छात्रों को INSPIRE स्कॉलरशिप और मेंटॉर्शिप सहायता प्राप्त होती है।
Incred Personal Loan Apply: अब 15 मिनट में मिलेगा Urgent लोन @incred.com
INSPIRE Scholarship Official Website
Inspire scholarship 2025 का फायदा आप वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे की तरफ दिए गए हैं –
Union Bank Of India Mudra Loan Online Apply: यूनियन बैंक मुद्रा लोन, ऑनलाइन अप्लाई यहां से करें
Inspire Scholarship Helpline Number
INSPIRE स्कॉलरशिप के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं –
0124-6690020 या 0124-6690021।
अगर आपको हमारे द्वारा बताएं गए आर्टिकल से थोड़ी भी जानकारी अच्छी लगी हो | तो हमारी इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूले | अगर आप हमारे द्वारा बताएं गए नए-नए अपडेट्स को जानना चाहते हैं | तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए ग्रुप से जरूर जुड़े | जिससे आपको घर बैठे ही सारी जानकारी जल्दी से जल्दी प्राप्त हो जाए |