Labour Card Scholarship 2024-25: Rs.25000/- स्टूडेंट्स को स्कालरशिप मिलेगी, अंतिम डेट नजदीक जल्दी करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Labour card scholarship 2024-25: Rs.25000/- स्टूडेंट्स को स्कालरशिप मिलेगी, अंतिम डेट नजदीक जल्दी करें

Labour card scholarship 2024-25 | छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें? : Ministry of Labour & Employment के द्वारा देश के अंदर गरीब मजदूर वर्ग के बच्चों को पढ़ाई पूरी करने के लिए  Pre Matric, Post Matric, UG & PG स्कॉलरशिप की लाभ दिया जा रहा है | अगर आपके बच्चे भी श्रम मंत्रालय के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं लेबर कार्ड स्कॉलरशिप (Labour card scholarship 2024-25) से लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको अंतिम डेट से पहले आवेदन करना चाहिए | आवेदक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से पूरा किया जाता है | ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया को करके स्कॉलरशिप के लिए भागीदार हो सकते हैं |

लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024-25 (Labour card scholarship 2024-25) भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा आवेदन की तिथि एवं मुख्य जानकारी ऑफीशियली रूप से बता दिया गया है | जो भी स्टूडेंट लाभ लेना चाहते हैं उनका ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आवेदन करना चाहिए | आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी आवश्यक जानकारी भी पता होनी चाहिए | और आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज भी मौजूद होना चाहिए | अगर आप भी पूरी बातें और प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो नीचे तक पढ़े –

Labour card scholarship 2024-25 @scholarships.gov.in – Overview

योजना का नाम 
Labour card scholarship 2024-25
योजना का शुरुआत BHARAT सरकार
योजना के लाभार्थी सभी स्टूडेंट
योजना का लाभ Per course Scholarship
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @https://scholarships.gov.in/
यह भी पढ़ें  – 

HDFC Parivartan Scholarship Apply Online 2025: 75000 रूपये की स्कालरशिप मिलेगी, एचडीएफसी परिवर्तन छात्रवृत्ति की पूरी फायदा और प्रक्रिया जानो

Labour card scholarship 2024-25 (लेबर कार्ड स्कॉलरशिप)

Labour card scholarship 2024-25 (लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024-25) भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा देश के सभी राज्यों के गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए (Pre) प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, (UG) अंडर ग्रैजुएट्स, (PG) पोस्ट ग्रैजुएट्स के लिए स्कॉलरशिप के माध्यम से मदद कर रही है |

फाइनेंसियल मदद शिक्षा के लिए  The Wards Of Beedi/Cine/Iomc/Lsdm के बच्चों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भेज कर दिया जाता है –

“Financial Assistance for Education of the Wards of Beedi/Cine/IOMC/LSDM Workers (Scholarship) is given to the wards of Beedi/Iron Ore Mines, Manganese Ore & Chrome Ore Mines (IOMC)/Limestone Mines, Dolomite Mines (LSDM)/Mica Mines and Cine Workers, currently varying from Rs. 1000/- to Rs.25000/- per student per annum”.

Labour Card Scholarship 2024 25 Amount

Labour card scholarship 2024-25 (लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024-25) के लिए स्कॉलरशिप की राशि अलग-अलग कोर्स और अलग-अलग ड्यूरेशन के लिए सबको अलग-अलग मिलती है | कुछ डिटेल्स नीचे बताया जा रहा है –

Scheme Details Information
Scholarship Amount Rs. 1000/- to Rs. 25,000/- per student per annum
Transfer Method Direct Benefit Transfer (DBT)
Application Platform National Scholarship Portal (NSP) https://scholarships.gov.in
Eligibility Varies based on the specific scheme (e.g., caste, income level, education type)
Application Process Applications invited and processed through NSP

 

PMEGP Loan Kaise Mil Sakta Hai: Pmegp से लोन कैसे लें? @kviconline.gov.in

Labour card scholarship 2024-25 Documents

Labour card scholarship 2024-25 (लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024-25) के लिए मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज, जो निम्नलिखित है –

  • आवेदन करने वाली छात्रा के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाले छात्र के पास पैन कार्ड होना चाहिए
  • आधार लिंक बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • माता-पिता का इनकम प्रूफ होना चाहिए
  • लोकल(रेजिडेंशियल) सर्टिफिकेट होना चाहिए

I Need 50000 Rupees Loan Urgently Without Salary Online: घर बैठे 50 हजार रूपये लोन जल्दी से चाहिए , तो यह काम करो

Labour card scholarship 2024-25 Eligibility

Labour card scholarship 2024-25 (लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024-25) के लिए आवश्यक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बताया गया है, जो निम्नलिखित है –

  • माता-पिता की सालाना कमाई 1 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • अगर माता-पिता की कोई भी सरकारी नौकरी है तो लाभ नहीं मिलेगी

पात्रता (पेरेंट्स का कार्य)  – बीड़ी, खनिज श्रमिक, सिनेमाई श्रमिक, गृह श्रमिक (6 माह सेवा) मैनुअल, अकुशल, उच्च कुशल, और क्लर्क श्रमिक सभी पात्र होंगे |

मुख्य बिंदु:

  1. बीड़ी श्रमिक: अधिकतम आय सीमा Rs. 10,000/- प्रति माह।
  2. खनिज श्रमिक: सभी प्रकार के श्रमिक पात्र हैं, लेकिन पर्यवेक्षक और प्रबंधक के लिए Rs. 10,000/- आय सीमा।
  3. सिनेमाई श्रमिक: Rs. 8,000/- प्रति माह या Rs. 1,00,000/- सालाना कमाई तक वाले पात्र होंगे।

Aadhar Card Par Loan Chahiye 10000: आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा?

Labour card scholarship 2024-25 apply (labour card scholarship 2024-25 registration) Labour Card Scholarship 2024 25 Apply Online

Labour card scholarship 2024-25 (लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024-25) से लाभ पाने के लिए आवेदन छात्र को स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लेबर कार्ड स्कॉलरशिप 2024-25 रजिस्ट्रेशन के ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल के ऊपर जाना चाहिए | आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

STEP – 1

  • सबसे पहले Labour card scholarship 2024-25 registration (labour card scholarship 2024 25 apply online) के लिए ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल@https://scholarships.gov.in/ पर चले जाए

  • उसके बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशंस को ध्यान से पढ़ें और समझे

STEP – 2

  • अगर आप पहली बार ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर पहुंचे हैं, और आवेदन करना चाहते हैं
  • तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें

STEP – 3

  • उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर या आधार नंबर को भरें
  • उसके बाद ओटीपी नंबर को भारी
  • उसके बाद केवाईसी करने के लिए डॉक्यूमेंट को भरें
  • उसके बाद अपना डिटेल्स ईमेल आईडी जैसी आवश्यक जानकारी को भरें

STEP – 4

  • उसके बाद रजिस्टर्ड लॉगिन के ऊपर अपने डिटेल्स को भरें
  • उसके बाद मांगे जाने वाले जानकारी को अच्छी तरह से भरें
  • उसके बाद डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  • उसके बाद फिनिश करें |

इस प्रकार से ऊपर बताई जा रहे हैं तरीका से Labour card scholarship 2024-25 registration (labour card scholarship 2024 25 apply online) आवेदन कर सकते हैं |

Incred Personal Loan Apply: अब 15 मिनट में मिलेगा Urgent लोन @incred.com

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment