Mptaas scholarship registration: 18000 रूपये MPTAAS स्कॉलरशिप ग्रांट मिलेगी, पात्रता और पूरी जानकारी के लिए पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mptaas scholarship registration: 18000 रूपये MPTAAS स्कॉलरशिप ग्रांट मिलेगी, पात्रता और पूरी जानकारी के लिए पढ़ें

Mptaas scholarship registration 2025 | एमपीटास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें? : MPTAASC – मध्‍यप्रदेश ट्रायबल अफेयर एवं अनुसूचित जाति वेलफेयर आटोमेशन सिस्‍टम प्रदेश सरकार के द्वारा जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को डिप्लोमा/ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययन/पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से प्रति महीने एवं सालाना भी सहायता दिया जाता है | अगर आप भी लाभार्थी जातियों से हैं, तो आपको भी हर महीने हॉस्टल फीस एवं डे स्कूल के लिए सहायता मिलेगी | सहायता की राशि आपकी कोर्स एवं ड्यूरेशन के अनुसार दिया जाएगा |

अगर आप भी Mptaas scholarship 2025 से लाभ लेना चाहते हैं | तो आपको रजिस्ट्रेशन (Mptaas scholarship registration 2025) से पहले कुछ आवश्यक जानकारी पता होनी चाहिए | रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी | जिसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की भी जरूरत पड़ेगी | इसीलिए पूरी जानकारी को समझने के लिए नीचे तक बताई जा रहे प्रक्रिया को समझे –

Mptaas scholarship registration 2025 @tribal.mp.gov.in – Overview

योजना का नाम 
Mptaas scholarship registration 2025
योजना का शुरुआत प्रदेश सरकार
योजना के लाभार्थी जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के बच्चे
योजना का लाभ प्रति महीने स्कॉलरशिप
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS
यह भी पढ़ें  –

NSP Scholarship 2024-25 last date: नया अपडेट एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए , अभी जाने पोर्टल की जानकारी

Mptaas scholarship 2025 (mptaas scholarship 2024 25)

Mptaas scholarship 2025 (MPTAASC) मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति के विद्यार्थी को पढ़ाई में सहायता के लिए प्रति महीने अलग-अलग कोर्सेज के अनुसार अलग-अलग राशि दी जाती है | जिसके लिए डिप्लोमा/ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे पढ़ाई के लिए हर महीने हॉस्टल फीस एवं डे स्कूल के लिए सहायता दी जाती है |

Mptaas छात्रवृत्ति कितनी है?

Mptaas scholarship 2025 (MPTAASC) आवेदक छात्र को सहायता उनकी कोर्सेज के अनुसार दी जाती है | सभी की कोर्सेज की राशि अलग-अलग होती है –

समूह कोर्स दिन में पढ़ने वालों की राशि (रुपये) छात्रावास में रहने वालों की राशि (रुपये)
समूह 1 मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एमफ़िल, पीएचडी, यूजी, पीजी 550 1,500
समूह 2 फ़ार्मेसी, नर्सिंग, एलएलबी (UG/PG) 530 820
समूह 3 बीए, बीएससी, बीकॉम (स्नातक स्तर) 300 570
समूह 4 कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र 230 380

 

Vidyasaarathi Scholarship 2025 Last date: Rs.40000 स्कालरशिप स्टूडेंट्स की सहायता के लिए , विद्यासारथी स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी पाएं

Mptaas scholarship portal (MPtaas पोर्टल क्या है?)

Mptaas scholarship 2025 (MPTAASC) आवेदक विद्यार्थियों को लाभ लेने के लिए या अतिरिक्त जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल के ऊपर जाना चाहिए –
(MPTAASC) Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System Official Website – @https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS

Mptaas scholarship eligibility

Mptaas scholarship 2025 (MPTAASC) फायदा लेने वाले छात्रों को नीचे बताए जा रहे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अंतर्गत होना अनिवार्य है –

  • विद्यार्थी मुख्य रूप से मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए
  • विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति एवं जनजातीय वर्ग से होना अनिवार्य है
  • विद्यार्थी  का दसवीं पास होना अनिवार्य है
  • विद्यार्थी का उच्च शिक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान में एडमिशन होना अनिवार्य है| इसके बाद ही लाभ के लिए आवेदन कर सकता है
  • विद्यार्थी के माता-पिता का सालाना कमाई 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

Labour Card Scholarship 2024-25: Rs.25000/- स्टूडेंट्स को स्कालरशिप मिलेगी, अंतिम डेट नजदीक जल्दी करें

Mptaas scholarship registration 2025 (Mptaas पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?) Mptaas छात्रवृत्ति फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?

mptaas scholarship 2025 registration करने के लिए विद्यार्थी को ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल के ऊपर जाना होगा | आगे की प्रक्रिया बताई जा रही है – 

STEP – 1

  • सबसे पहले mptaas scholarship 2025 registration के लिए ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल – @https://www.tribal.mp.gov.in/ पर पहुंचे

  • उसके बाद पंजीकरण के लिए क्लिक करें
  • उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर को भरकर नया रजिस्ट्रेशन करें
  • उसके बाद फिर से लॉगिन करें |

STEP – 2

  • उसके बाद अपने जरूरी डिटेल्स के बारे में भरे
  • उसके बाद मांगे जाने वाले दस्तावेज को अपलोड करें , जैसे – विद्यार्थी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार लिंक बैंक अकाउंट, आधार लिंक मोबाइल नंबर, एवं इनकम प्रूफ
  • उसके बाद एडमिशन स्लिप, कोर्सेज स्लिप , या कॉलेज के डिटेल्स के बारे में बताएं
  • उसके बाद पूरी जानकारी को वेरीफाई करें
  • अंत में सबमिट करें |

पूरी प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए PDF को पढ़ेंClick Here

इस तरह से ऊपर बताएं प्रक्रिया से एमपीटास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें? जान सकते हैं | घर बैठे पूरी प्रक्रिया को भी कर सकते हैं | या अपने नजदीक के किसी जन आधार केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर के ऊपर भी जाकर कर सकते हैं |

Lg Scholarship 2025 apply online: Rs.100000 for one year स्कॉलरशिप सहायता स्टूडेंट्स को, क्या-क्या प्रक्रिया है जाने यहां से

Mptaas छात्रवृत्ति कैसे चेक करें? (छात्रवृत्ति कैसे चेक करें mp 2025?)

Mptaas scholarship 2025 (MPTAASC) स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर Login करना होगा | आगे की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है –

STEP – 1

  • विद्यार्थी अपना यूजर आईडी पासवर्ड को भरकर लॉगिन करें

  • उसके बाद PMS पर क्लिक करें
  • उसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस /बेनिफिट के ऊपर क्लिक करें

  • उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आएगी

  • अभी यहां पर आप अपनी डिटेल्स को चेक करें
  • उसके बाद प्रिंट आउट भी कर सकते हैं |

इस तरह से ऊपर बताई जा रही पूरी प्रक्रिया से (MPTAASC) Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी जान सकते हैं |

Mptaas scholarship registration 2025 के लिए हेल्पलाइन नंबर

MPTAAS registration किसी भी प्रकार की ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल की जानकारी के बारे में जानने के लिए या मदद के लिए नीचे बताए जा रहे हैं, डिटेल से संपर्क कर सकते हैं –

Helpdesk Number: 1800-2333-951
Email Address: helpdesk.tribal@mp.gov.in

Abhi Loans Interest Rate 2024: सबसे सस्ता लोन 0.67% के दर पर, लोन उपलब्ध कराया जा रहा है

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment