Nanda Gaura Yojana: डायरेक्ट लाभ कन्या को 62000 रूपये की मिलेगी, एक गलती की तो नहीं मिलेगी, यहां से जानो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nanda Gaura Yojana 2024-25: डायरेक्ट लाभ कन्या को 62000 रूपये की मिलेगी, एक गलती की तो नहीं मिलेगी, यहां से जानो

Nanda gaura yojana @nandagaurauk.in | Nanda Gaura Yojana (नंदा गौरा योजना) WECDUK @https://www.nandagaurauk.in/ : उत्तराखंड सरकार ने “गौरा देवी कन्या धन योजना” की शुरुआत की है। नंदा गौरा योजना Website के तहत राज्य में बेटियों के जन्म पर आर्थिक सहायता दी जाएगी। नंदा गौरा योजना फॉर्म 2025 Last Date के तहत पहले 11,000 रुपये बेटी के जन्म पर दिए जाएंगे, और फिर बच्ची की शिक्षा और पालन-पोषण के लिए 51,000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। Nanda Gaura Yojana ke liye document यह योजना बेटियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है।

मैं इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले हैं। कि नंदा गौरा योजना की शुरुआत कब हुई, का लाभ आप किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं। नंदा गौरा योजना की लास्ट डेट क्या है? का संपूर्ण जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। नंदा गोरी योजना क्या है?, नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024-25 Last Date के तहत कितना पैसा मिलता है?, नंदा गौरा योजना 2025 के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?, Nanda Gaura Yojana (गौरा देवी कन्या धन योजना 2024-25) का फॉर्म किस प्रकार से भरा जाता है?, इन सभी की जानकारी को अभी जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को नीचे की तरफ अच्छी तरह से पढ़ें –

Nanda gaura yojana @nandagaurauk.in – Overview

योजना का नाम 
Nanda gaura yojana
योजना का शुरुआत उत्तराखंड सरकार
योजना के लाभार्थी सभी बालिकाओं
योजना का लाभ ₹62,000 का आर्थिक सहायता
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @nandagaurauk.in
यह भी पढ़ें  – 

Nanda Gaura Yojana Documents Required 2024: ₹62,000 मिलेगी, यहाँ से देखो नंदा गौरा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है? @nandagaura.uk.gov.in

Nanda Gaura Yojana / नंदा गोरी योजना क्या है? 2024-25

Nanda gaura yojana / गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana) उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा देना, भ्रूण हत्या को रोकना और उनकी शिक्षा तथा पालन-पोषण में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

नंदा गौरा योजना 2025 (www nandagaura uk in) के तहत दो चरणों में आर्थिक सहायता दी जाती है। पहला चरण जब बेटी का जन्म होता है, तो लाभार्थी को ₹11,000 की सहायता राशि दी जाती है। इसके लिए आवेदन बेटी के जन्म के 6 महीने के अंदर करना होता है। दूसरा चरण जब बेटी 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करती है, तो उसे ₹51,000 की राशि दी जाती है। इसके लिए आवेदन 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद किया जाता है। यह योजना बालिकाओं के जन्म और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।

नंदा गौरा योजना 2025 / Gaura devi kanya dhan Yojana official website 2024 (Nandagaura Uk.gov.in) का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को 2 फेज में अपना आवेदन करना होगा। जिसमें पहले फेज में बेटी की जन्म होने के पश्चात 6 माह के भीतर ही आवेदन प्रक्रिया करना अनिवार्य है। और दूसरे फेज में बेटी के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर आवेदन करना पड़ेगा।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana kya hai: 62,000 रुपए बेटियों को जल्दी कैसे मिलेगी, यहां से जाने @nandagaurauk.in

Nanda Gaura Yojana / नंदा गौरा योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

Nanda gaura yojana / नंदा गौरा योजना 2024 (नंदा गौरा योजना) में बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो बार राशि दी जाती है –

  • पहली बार – जन्म के बाद ₹11,000 की राशि दी जाती है।
  • दूसरी बार – बालिका के 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर ₹51,000 की राशि दी जाती है।

इस प्रकार, नंदा गौरा योजना 2024-25 के तहत बालिकाओं को कुल ₹62,000 का लाभ प्राप्त होता है—पहले ₹11,000 और फिर 12वीं कक्षा पास करने पर ₹51,000।

Nanda Gaura Yojana / कन्या धन योजना की जानकारी

Nanda gaura yojana / कन्या धन योजना उत्तराखंड सरकार की एक योजना है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना और उनकी शिक्षा तथा पालन-पोषण में मदद करना है। इस योजना के तहत दो चरणों में आर्थिक सहायता दी जाती है –

  • पहला चरण बेटी का जन्म होने पर ₹11,000 की राशि दी जाती है, इसके लिए आवेदन 6 महीने के भीतर करना होता है।
  • दूसरा चरण बेटी के 12वीं कक्षा पास करने पर ₹51,000 की राशि दी जाती है, इसके लिए आवेदन 12वीं पास करने के बाद करना होता है।

Nanda Gaura Yojana / नंदा गौरा योजना की लास्ट डेट कब है?

Nanda gaura yojana / नंदा गौरा योजना 2024 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 थी, लेकिन अब इसे 20 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी को आवेदन समय रहते पूरा करना होगा ताकि वे योजना का लाभ उठा सकें।

Nanda Gaura Yojana 2024-25 / कन्या धन योजना में क्या-क्या लगता है?

Nanda gaura yojana / कन्या धन योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं –

पहले चरण (बेटी के जन्म के लिए आवेदन)

  • जन्म प्रमाण पत्र (बेटी के जन्म का प्रमाण)
  • आधार कार्ड (बेटी और माता-पिता का)
  • राशन कार्ड
  • महिला का प्रसव प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण (बैंक खाता नंबर और खाता धारक का नाम)
  • शिक्षा प्रमाण पत्र (12वीं पास करने पर, दूसरे चरण के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दूसरे चरण (12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर आवेदन)

  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • पहले चरण के सभी दस्तावेजों की प्रति (यदि आवश्यक हो)

Nanda Gaura Yojana Online Apply / नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?

Nanda gaura yojana / गौरा देवी कन्या धन योजना – पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया – गौरा देवी कन्या धन योजना 2024-25 का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है –

STEP – 1 

  • सबसे पहले,  Nanda Gaura Yojana आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • @https://nandagaura.uk.gov.in/
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा –
Nanda Gaura Yojana 2024-25 Online Apply / नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?
Nanda Gaura Yojana 2024-25 Online Apply / नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?
 STEP – 2 
  • होम पेज पर “नंदा गौरव आवेदन पत्र” पर क्लिक करें।
  • फिर, फेज-1 आवेदन पत्र (कन्या के जन्म पर) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा –
Nanda Gaura Yojana 2024-25 Online Apply / नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?
Nanda Gaura Yojana Online Apply / नंदा गौरा योजना फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?
  • जहां आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • पेज में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि) स्कैन करके अपलोड करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद पंजीयन संख्या प्राप्त होगी, जिसे सुरक्षित रख लें।

इस प्रकार, आप पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

STEP – 3 

दूसरा चरण (फेज-2) में आवेदन की प्रक्रिया –

  • सबसे पहले, @https://nandagaura.uk.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलने पर आपको होम पेज दिखाई देगा –
दूसरा चरण (फेज-2) में आवेदन की प्रक्रिया -
दूसरा चरण (फेज-2) में आवेदन की प्रक्रिया –
  • अब, फेज-2 आवेदन पत्र (बेटी के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर जाने के बाद, “नंदा गौरव आवेदन पत्र” पर क्लिक करें।
  • फिर, मेनू में “फेज-2 आवेदन पत्र (बालिका के इंटर उत्तीर्ण करने पर)” पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा –
दूसरा चरण (फेज-2) में आवेदन की प्रक्रिया -
दूसरा चरण (फेज-2) में आवेदन की प्रक्रिया –
  • फेज-2 आवेदन पत्र से संबंधित जानकारी और फॉर्म आपके सामने खुलेंगे।
  • इसके बाद, आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Nanda gaura yojana इस तरह से दूसरे चरण का भी आवेदन प्रक्रिया को आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment