Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025: 60,000 Allowance हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को, जल्दी जाने कैसे मिलेगी

Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025 : पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति महाराष्ट्र सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा एवं टेक्निकल शिक्षा के लिए छात्रों को प्रतिवर्ष अधिकतम ₹60000 की सहायता देती है | 10वीं पास छात्र उच्च शिक्षा डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी कोर्स के लिए अगर टेक्निकल डिग्री लेना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पढ़ाई के लिए रुपए नहीं है | तो महाराज सरकार के द्वारा पढ़ने लिखने वाले होशियार छात्रों को टैलेंटेड छात्रों को हर साल सहायता देगी |

उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन करने के लिए छात्रों को पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति के बारे में आवश्यक पात्रता के बारे में जान लेनी चाहिए | और आवेदन करने के लिए मुख्य बातों को भी जानना चाहिए | जिससे आवेदन करके छात्र आसानी से अपने लिए सालाना ₹60000 की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सके | पूरी बातें जानने के लिए नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025 @mahadbt.maharashtra.gov.in – Overview

योजना का नाम 
Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025
योजना का शुरुआत Maharashtra State
योजना के लाभार्थी 10th (S.S.C) Passed With High Grades
योजना का लाभ INR 60,000 Per Year
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mahadbt.maharashtra.gov.in

Panjabrao Deshmukh Scholarship Benefits (पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति से छात्रों को फायदा क्या होगा)

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के अंतर्गत गरीब माता-पिता के वैसे छात्र जो पढ़ने में टैलेंटेड है | और आगे की उच्च शिक्षा पढ़ने के लिए टेक्निकल शिक्षा पाना चाहते हैं | उनकी मदद के लिए पंजाबराव देशमुख स्कॉलरशिप के माध्यम से अलग-अलग शहरों में पढ़ने के लिए सरकार के द्वारा अलग-अलग पढ़ाई के लिए अधिकतम ₹60000 की राशि सहायता दे रही है |

पढ़ने वाले छात्रों को डिप्लोमा टेक्निकल कोर्स के लिए , ग्रेजुएशन टेक्निकल कोर्स के लिए और पोस्ट ग्रेजुएट टेक्निकल कोर्स के लिए कॉलेज की फीस, खाना खर्चा, और रहने का खर्च सरकार पूरी तरह से देगी | लेकिन आवेदन करने वाले छात्रों को दसवीं कक्षा में अच्छे मार्क्स से पास होना अनिवार्य है | इसके बाद ही छात्र आवेदन कर सकता है |

पढ़ने वाले छात्रों के लिए कुछ अलग-अलग तरह के स्कॉलरशिप उपलब्ध है | अगर आप चाहे तो दूसरे स्कॉलरशिप के बारे में भी पढ़ सकते हैं –

Pm Internship Yojana Apply Online: 66,000 रूपये पीएम इंटर्नशिप से 10वी पास के लिए मौका, जल्दी कर लें

Panjabrao Deshmukh Scholarship Eligibility Criteria (पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?)

पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति महाराष्ट्र सरकार से फायदा पाने के लिए छात्रों के लिए जरूरी पात्रता –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • स्टूडेंट के माता-पिता महाराष्ट्र का ही निवासी होना चाहिए
  • स्टूडेंट के माता-पिता की सालाना कमाई 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • स्टूडेंट का एडमिशन प्राइवेट कॉलेज में होगा तो लाभ नहीं मिलेगा
  • स्टूडेंट को गवर्नमेंट कॉलेज में टेक्निकल डिग्री वाले को ही लाभ मिलेगी
  • स्टूडेंट को अगर किसी और स्कॉलरशिप का लाभ मिल रहा है, तो उस समय यह स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी

Pm Scholarship Yojana 2025 Apply Online: 36000 रूपये प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम क्या है? @ksb.gov.in

Panjabrao Deshmukh Scholarship Documents (पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स)

पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति महाराष्ट्र सरकार से फायदा पाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स लिस्ट –

  • 10th मार्कशीट
  • रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • एडमिशन स्लिप
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक डिटेल्स
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • एप्लीकेंट फोटो
  • एप्लीकेंट सिग्नेचर

Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025 (पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति लास्ट डेट अप्लाई के लिए कब तक है?) 

पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति महाराष्ट्र सरकार से फायदा पाने के लिए 2025-26 के लिए लास्ट डेट 31 मार्च 2025 तक अंतिम तिथि है | लास्ट डेट से पहले न्यू आवेदक छात्र आवेदन कर सकते हैं |

Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025
Panjabrao Deshmukh Scholarship Last Date In 2025

Panjabrao Deshmukh Scholarship For Which Category (पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति के लिए कैटेगरी)

पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति लेने के लिए जनरल कैटेगरी और सोशली इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लासेस जो महाराष्ट्र के अंतर्गत जातीय समुदाय हैं,  उनके लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी |

General category and SEBC (Socially and Economically Backward Classes) category in Maharashtra

Panjabrao Deshmukh Scholarship Amount (पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति के लिए कितने रुपया मिलते है?)

पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति छात्रों के अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग राशि सरकार के द्वारा दिया जाता है | नीचे दिए गए फोटोग्राफ से देख सकते हैं –

Panjabrao Deshmukh Scholarship Amount
Panjabrao Deshmukh Scholarship Amount

Panjabrao Deshmukh Scholarship Apply Online (पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)

पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए जा रहे हैं प्रक्रिया से करें –

  • mahadbt.maharashtra.gov.in पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति की ऑफिशल पोर्टल पर जाएं
Panjabrao Deshmukh Scholarship Apply Online
  • उसके बाद New Login के लिए क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें
  • उसके बाद अपना जरूरी डिटेल्स को भरें और मांगे जाने वाले दस्तावेज को अपलोड करें
  • उसके बाद बैंकिंग डिटेल्स और एडमिशन स्लिप के बारे में डिटेल्स को भरे
  • अंत में सबमिट करें डिटेल्स को चेक करने के बाद और रिसीविंग प्राप्त करें

Panjabrao Deshmukh Scholarship Apply Online के लिए ऊपर बताएं प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन करें | उसके बाद कॉलेज में कराया गया एडमिशन का पूरी डिटेल्स को भरें | आधार से लिंक बैंक अकाउंट उपयोग करें | जिससे प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप की राशि आसानी से प्राप्त हो सके |

Swadhar Yojana Last Date 2024-25: स्वाधार योजना 2024-25 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? @syn.mahasamajkalyan.in

Important Direct Links (महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक)

Apply Online Link Click Here
Official Website mahadbt.maharashtra.gov.in
Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
New Yojana Updates Click Here

FAQs (Panjabrao Deshmukh Scholarship 2025)

Q. पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

  • महाराष्ट्र राज्य के टैलेंटेड छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र है

Q. छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र नहीं है?

  • महाराष्ट्र राज्य से बाहर के छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं

Q. पंजाबराव की लास्ट डेट क्या है?

  • 2025-26 के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक रखी गई है

Q. महाडीबीटी छात्रवृत्ति के लिए कौन से छात्र पात्र हैं?

  • वैसे छात्र जिन्होंने टेक्निकल डिग्री के लिए एडमिशन कराया है और पढ़ने में टैलेंटेड है, उनको स्कॉलरशिप मिलेगी

इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी आपकी जरूरत के लिए बताया गया है | हमें उम्मीद है आपको हमारी यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा होगा | यदि आप अपने दोस्तों को भी यह जानकारी शेयर करते हैं, तो आपकी मदद से उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल पाएंगे |

ऐसे ही ताजा जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं | जिससे आपको सबसे पहले नई-नई जानकारी आप तक उपलब्ध हो पाए |

Leave a comment