PM Vishwakarma Yojana Status Kaise Check Kare 2024: पीएम विश्वकर्मा योजना का फायदा शुरू , स्टेटस यहां से चेक करें
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024-25 @pmvishwakarma.gov.in | PM Vishwakarma Yojana Form Status & List Check @pmvishwakarma.gov.in : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश भर के कारीगर और शिल्पकार के लिए PM Vishwakarma Yojana 2024 (प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 2024-25) का शुभारंभ किया है। PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 के माध्यम से कारीगर और शिल्पकारों को आईडी प्रूफ के तौर पर विश्वकर्मा Card दिया जाएगा। PM Vishwakarma gov in के अंतर्गत लाभार्थी को तीन लाख रुपए तक का काम के लिए सहायता दिया जा रहा है। और साथ ही विभिन्न प्रकार के टूल किट खरीदने के लिए ₹15000 की राशि अलग से मिलेंगे।
मैं विश्वकर्मा योजना 2024 की स्थिति कैसे देख सकता हूँ? के लाभार्थियों और आवेदनकर्ताओं के लिए यह जरूरी है, कि पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस को चेक करें। इससे आपके आवेदन के स्वीकार होने की स्थिति का पता चलेगा। साथ ही ऐसे लोग जो पहले से PM Vishwakarma Yojana Login का लाभ ले रहे हैं, उनको आगे इसका लाभ मिलेगा या नहीं यह सभी जानकारी का होना आवश्यक है। पीएम विश्वकर्मा स्टेटस कैसे देखें? इन सभी जानकारी कीजिए आप हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे –
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024 @pmvishwakarma.gov.in – Overview
योजना का नाम |
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024-25
|
योजना का शुरुआत | प्रधानमंत्री जी के द्वारा |
योजना के लाभार्थी | देश के कारीगर और शिल्पकारों |
योजना का लाभ | काम के लिए सहायता |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | @pmvishwakarma.gov.in |
यह भी पढ़ें –
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024 (पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 क्या है?)
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024 (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024) जो फरवरी 2023 में शुरू हुई, देश के छोटे कर्मकारों, शिल्पकारों और कारीगरों को अपने व्यवसाय को उन्नत करने के लिए वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करती है।
PM Vishwakarma Yojana details के तहत पात्र लाभार्थियों को 3 लाख रुपये तक का काम के लिए सहायता, फ्री ट्रेनिंग और प्रतिदिन 500 रुपये का भत्ता मिलता है। पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना नाम कैसे चेक करें, के तहत आवेदक को ₹300000 का काम के लिए सहायता किस्तों में दी जाएगी।
इसके अलावा, टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 Last Date से लगभग 30 लाख परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 (PM Vishwakarma Yojana Login) का बजट 13,000 करोड़ रुपये रखा गया है, और यह 2028 तक जारी रह सकती है।
PM Vishwakarma Yojana Status Check 2024 का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाना और उन्हें बेहतर कौशल सिखाना है। विश्वकर्मा योजना 2024-25 की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? के तहत, प्रशिक्षण पूरा करने पर लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा कार्ड मिलेगा, और 15,000 रुपये की सहायता टूलकिट खरीदने के लिए दी जाएगी।
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024 (पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए पात्रता क्या है?) Eligibility
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024 (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024-25) का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ योग्यता होनी चाहिए, जो कि नीचे की तरफ दिए गए, कुछ इस प्रकार से है –
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पात्रता के लिए भारत के मूल निवासी होना चाहिए।
-
विश्वकर्मा योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? के लाभ के लिए आवेदक का आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
-
पीएम विश्वकर्मा स्टेटस कैसे देखें? के तहत बढ़ई, लोहार, मूर्तिकार, कुम्हार सहित 20 से भी ज्यादा कारीगरों पात्रता है, जिनमें सभी को कुशल कारीगर के रूप में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता को एक कुशल कारीगर होना चाहिए और उस क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024 (मैं विश्वकर्मा योजना 2024 की स्थिति कैसे देख सकता हूँ?)
PM vishwakarma yojana status kaise check kare 2024 (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024-25) का स्टेटस देखने के लिए, नीचे की तरफ दिए गए, सभी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –
STEP – 1
- आवेदक पीएम विश्वकर्म योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- @https://pmvishwakarma.gov.in/
- वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुलकर आएंगे –
STEP – 2
- होम पेज पर Login विकल्प पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन में Applicant Beneficiary पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएंगे, कुछ इस प्रकार से –
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें (जो आवेदन के समय दिया था)।
- दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
- Login पर क्लिक करें।
- आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
PM Vishwakarma CSC Login अगर आपने आवेदन नहीं किया है, तो पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |