PM Yuva Yojana 2024: प्रधानमंत्री युवा योजना क्या है? online application 2024
PM Yuva Yojana 2024 @msde.gov.in | प्रधानमंत्री युवा योजना क्या है? @msde.gov.in : प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) भारत सरकार के द्वारा देश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक (pmyy) योजना है| जिससे युवाओं को तकनीक के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योर के क्षेत्र में एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ कौशल के विकास के लिए, pm yuva yojana online registration को चलाया जा रहा है| Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (भारत सरकार Government of India) सरकार के लक्ष्य के अंतर्गत 7 लाख बच्चों को डिजिटल एंटरप्रेन्योर के साथ एवं कॉलेज के द्वारा भी शिक्षा दिया जाएगा| जिससे भारतीय बच्चे भी कौशल के साथ अपने लिए एक नया रास्ता बना पाएंगे| और आने वाले दिनों में देश के अंदर युवाओं में बेरोजगारी दर कम हो पाएंगे|
हालांकि प्रधानमंत्री युवा योजना (pm yuva yojana) के अंतर्गत 3000 से ज्यादा कॉलेज में युवा के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए शुरूआत किया जा चुका है| जिससे आने वाले दिनों में भारत के लाखों बच्चों को आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है| और भारत के बच्चे भी नए-नए स्टार्टअप को जन्म देंगे भारत के अंदर ही| जिस देश के अंदर लाखों संख्या में युवाओं को नौकरियां भी मिलेंगे| अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं| तो अभी हम इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं –
PM Yuva Yojana 2024 @msde.gov.in – Overview
योजना का नाम |
PM Yuva Yojana 2024
|
योजना का शुरुआत | भारत सरकार |
योजना के लाभार्थी | देश के युवाओं को |
योजना का लाभ | 7 lakhs Youths Trainings |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | @msde.gov.in |
यह भी पढ़ें –
- आधार कार्ड से पीएम आवास योजना कैसे चेक करें? 2025 में
- मोबाइल नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
PM Yuva Yojana 2024 | प्रधानमंत्री युवा योजना योजना क्या है?
PM Yuva Yojana 2024 (PMYY) देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से ही उन्होंने 2016 में प्रधानमंत्री युवा योजना की शुरुआत कर दी थी| तब के समय में भी देश में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी| बेरोजगारी परेशानी को देखते हुए मोदी जी ने प्रधानमंत्री युवा योजना की शुरुआत की थी|
हालांकि तब से लेकर अब तक देश के लगभग 3000 से ज्यादा प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों में डिजिटल एंटरप्रेन्योर के लिए शिक्षा दी जा रही है| जिसके लिए भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय Ministry of Skill Development And Entrepreneurship के द्वारा 7 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग के लिए सुविधा दी जा रही है| इस प्रशिक्षण से लाभ लेकर बहुत सारे युवा कौशल से भरपूर होने के बाद नए-नए स्टार्टअप की शुरुआत कर चुके हैं| जिसे अब भारत के कुछ बाजारों एवं डिजिटल के क्षेत्र में देखा भी जा सकता है|
PM Yuva Yojana में भाग लेने के लिए आवश्यक जानकारी क्या-क्या है?
प्रधानमंत्री युवा योजना PMYY 2024 (pm yuva yojana) में भाग लेने के लिए जरूरी योग्यता निम्नलिखित है: –
- युवा की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
- युवा कम से कम 10वीं 12वीं पास होना अनिवार्य है
- युवा का पढ़ा लिखा होना जरूरी है, क्योंकि प्रशिक्षण/ट्रेनिंग के लिए ऑडियो एवं वीडियो के फॉर्मेट के साथ ही प्रशिक्षण दिया जाता है
- युवा भारत के किसी भी राज्य के कॉलेज या स्कूल से पढ़ने के साथ-साथ लाभ ले सकता है
- लेकिन प्रधानमंत्री युवा योजना से लाभ लेने के लिए भारत सरकार के द्वारा चिन्हित किए गए ट्रेनिंग सेंटर से ही लाभ मिलेगा
PM Yuva Yojana में भाग लेने के लिए आवश्यक जरूरी कागजात क्या-क्या है?
प्रधानमंत्री युवा योजना PMYY 2024 में भाग लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है : –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- गवर्नमेंट रिकॉग्नाइज्ड कॉलेज या स्कूल डिग्री
- एप्लीकेंट फोटो
ऊपर बताए गए आवश्यक दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए| जो आवेदन के वक्त आपसे मांगे जा सकते हैं|
PM Yuva Yojana Online Registration कैसे करें 2024 में (Pm Yuva Yojana Online Registration)
प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) 2024 में भाग लेने के लिए, आवेदक युवा को Pradhan mantri yuva yojana online application 2024 आवेदन करने की पूरी जरूरी प्रक्रिया पता होनी चाहिए | अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे पूरी प्रक्रिया को जाने –
STEP – 1
- सबसे पहले भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालयMinistry of Skill Development And Entrepreneurship ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर @https://www.msde.gov.in/ चले जाएं
- इसके बाद यहां होम पेज के ऊपर ही बहुत सारी
- स्किल डेवलपमेंट के लिए योजनाएं और कोर्स चलाए जा रहे हैं
- अब आपको जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना है, उसके लिए क्लिक करें
STEP – 2
- उस स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी हुई जानकारी के बाद
- आवेदन करने के लिए कोर्स की ऑफिशल वेबसाइट मिल जाएगी
- अब आप पूरी डिटेल्स को पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को करें
- उसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके
- आगे एक बार फिर से लॉगिन करें |
STATE SKILLS DEVELOPMENTS
प्रधानमंत्री युवा योजना भारत सरकार की युवाओं के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है| लेकिन इसके साथ-साथ ही देश के अलग-अलग राज्य की सरकार की अपनी राज्य की युवाओं की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री युवा योजना PMYY 2024 जैसी बहुत सारी योजनाएं चल रही है|
- एक उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान 2024 भी चलाया जा रहा है |
- अगर आप मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान से जुड़ना चाहते हैं
तो दिए गए लिंक से डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाए – @https://www.yuvasathi.in/schemes-detail/mukhyamantri-yuva-udyamita-vikas-abhiyan-
मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान से सहयोग के लिए जरूरी कॉन्टैक्ट्स डीटेल्स
हेल्प डेस्क नंबर +91-9005604448
अगर आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से थोड़ी भी लाभ और आसानी हुई है| तो आप हमारे द्वारा और भी बताए गए जरूरी आर्टिकल्स को पढ़ें | और अपने दोस्तों के जरूरत के लिए आर्टिकल्स को शेयर जरूर करें | और हमारे द्वारा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े |