Pms Scholarship Haryana Last Date 2025: जल्दी अंतिम डेट से पहले आवेदन करे पोस्ट मेट्रिक के लिए

Pms Scholarship Haryana Last Date 2025 : हरियाणा राज्य शिक्षा विभाग की तरफ से दसवीं से आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप के लिए योजना चलाया जा रहा है | स्कॉलरशिप के माध्यम से अलग-अलग कोर्स के लिए शिक्षा विभाग प्रतिवर्ष सहायता देगी | सहायता लेने के लिए छात्रों को अपने-अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन करना होगा | आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि बहुत ही नजदीक है | ₹20,000 रुपए अधिकतम तक स्कॉलरशिप पाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट की मदद से जल्दी से आवेदन करना चाहिए |

अगर आप भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हरियाणा लास्ट डेट 2025 (Pms Scholarship Haryana Last Date 2025) से पहले आवेदन करना चाहते हैं | तो आपको 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर लेना चाहिए | ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा अंतिम तिथि के लिए 24 मार्च 2025 तक ही आवेदन करने के लिए पोर्टल को खोला जाएगा | अगर आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपकी मदद के लिए हमारे द्वारा कुछ विस्तृत जानकारी नीचे बताई जा रही है | पूरी अच्छी तरीके से सभी जानकारी को पढ़ें | और जाकर आवेदन करें –

Pms Scholarship Haryana Last Date 2025 @harchhatravratti.highereduhry.ac.in – Overview 

योजना का नाम 
Pms Scholarship Haryana Last Date 2025
योजना का शुरुआत Haryana सरकार
योजना के लाभार्थी सभी स्टूडेंट
योजना का लाभ 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट harchhatravratti.highereduhry.ac.in

What Is Post Matric Scholarship In Haryana 2025? (हरियाणा 2025 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति क्या है?)

हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा दसवीं कक्षा से आगे पढ़ने के लिए छात्रों को वार्षिक फीस के रूप में स्कॉलरशिप दे रही है | स्कॉलरशिप के लाभ अनुसूचित जाति (SC), पिछड़ा वर्ग (BC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), और डेनोटिफाइड ट्राइबल (DNT) छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है |

और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न कोर्स के लिए और विभिन्न डिग्री के लिए सहायता की राशि नीचे बताएं जा रहे हैं –

Scholarship Amount for SC Students

Category Course Type Hosteller (Annual) Day Scholar (Annual)
Group 1 Degree & Postgraduate Professional Courses ₹13,500 ₹7,000
Group 2 Other Professional Courses leading to Degree/Diploma/Certificate ₹9,500 ₹6,500
Group 3 Undergraduate & Postgraduate courses not included in Group 1 or 2 ₹6,000 ₹3,000
Group 4 All Post-matric (post-10th) Non-degree Courses ₹4,000 ₹2,500
  • Additional Benefit for Differently-abled Students: 10% extra scholarship amount.
  • Students with CA, ICWA, CS, ICFA Degrees: Treated as Day Scholars for educational allowance, regardless of hostel stay.
  • Distance Learning/Online Courses: Not eligible for educational allowance (applicable only for central/state universities).

Scholarship Amount for Other Categories (BC, EWS, DNT)

Course Category Total Amount (Annual) Amount per Semester
Group 1 ₹20,000 ₹10,000
Group 2 ₹13,000 ₹6,500
Group 3 ₹8,000 ₹4,000
Group 4 ₹5,000 ₹2,500

 

Kc Mahindra Scholarship Last Date 2025: केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप की लास्ट डेट क्या है? @kcmet.org

What Is The Last Date For Post Matric Scholarship 2025? (हरियाणा में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि क्या है?)

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 हरियाणा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार 24 मार्च 2025 तक है | इसलिए अंतिम तिथि से पहले जल्दी से आवेदन करें | इससे आपका नुकसान ना हो |

Chirag Yojana Haryana Apply Online 2025: प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए सरकार देगी हर महीने फ्री में पैसा, पूरी प्रक्रिया करें यहां से

Pms Scholarship Haryana 2025 Apply Online (हरियाणा 2025 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हरियाणा 2025 आवेदन ऑनलाइन (Pms Scholarship Haryana 2025 Apply Online) करने के लिए छात्रों को ऑफिशल वेबसाइट की मदद से रजिस्ट्रेशन करना चाहिए | रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है –

  • harchhatravratti.highereduhry.ac.in ऑफिशल वेबसाइट Portal पर चले जाना है
  • न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की नोटिफिकेशन को पढ़ें
  • उसके बाद ओटर OTR की मदद से रजिस्ट्रेशन करें
  • उसके बाद लॉगिन करें
  • जरूरी जानकारी को अपलोड करें और मांगे जाने वाले दस्तावेज को भी अपलोड करें
  • आधार से लिंक बैंक अकाउंट का ही उपयोग करें
  • डीटेल्स को चेक करें और सबमिट करें

Pms Scholarship Haryana 2025 Apply Online पूरी प्रक्रिया की मदद से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर ले | इससे आने वाले समय में आप भी स्कॉलरशिप की लाभ राशि प्राप्त कर सकें |

Post Matric Scholarship Haryana: 20 हजार रूपये पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हरियाणा से मिल रही है स्टूडेंट्स को

Important Direct Links (महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक)

APPLY Online Link Click Here
Official Website harchhatravratti.highereduhry.ac.in
Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
New Yojana Updates Click Here

FAQs (Pms Scholarship Haryana Last Date 2025)

Q. हरियाणा में पीएमएस छात्रवृत्ति क्या है?

  • गरीब छात्रों को दसवीं से आगे पढ़ाई करने के लिए सरकारी स्कॉलरशिप दिया जाता है

Q. पीएमएस छात्रवृत्ति की राशि क्या है?

  • कोर्सेज के हिसाब से अलग-अलग राशि दिया जाता है

इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी आपकी जरूरत के लिए बताया गया है | हमें उम्मीद है आपको हमारी यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा होगा | यदि आप अपने दोस्तों को भी यह जानकारी शेयर करते हैं, तो आपकी मदद से उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल पाएंगे |

ऐसे ही ताजा जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं | जिससे आपको सबसे पहले नई-नई जानकारी आप तक उपलब्ध हो पाए |

Leave a comment