Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online 2025: ₹3 Lakhs तेलंगाना में राजीव युवा विकास योजना के लिए कौन पात्र है? और पूरी प्रक्रिया जाने

Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online 2025 : राजीव विकास योजना 2025 तेलंगाना सरकार के द्वारा युवाओं की बेरोजगारी को देखते हुए शुरूआत किया गया है | जल्दी ही Rajiv vikas yojana in telangana में आवेदन के लिए पोर्टल शुरू कर दिया गया है | SC, ST, BC,और Minority आवेदन करके बेरोजगार युवाओं को अधिकतम ₹300000 तक की लोन दी जाएगी सब्सिडी के साथ | सब्सिडी 60% to 80% तक भी हो सकती है, युवाओं के एप्लीकेशंस और काम के ऊपर निर्भर करती है | ऑफिशल वेबसाइट की मदद से आवेदन की प्रक्रिया कराई जा रही है |

Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online 2025 लास्ट डेट April 4, 2025 से पहले आवेदन कर लें | Rajiv vikas yojana in telangana में आवेदन करने के लिए बेरोजगार युवाओं के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है | 3 लाख रुपए लेने के लिए आवेदन के बाद एप्लीकेशंस के स्क्रुटनी 6 अप्रैल से 31 May तक किया जाएगा | उसके बाद आगे की प्रक्रिया एवं वेरिफिकेशन के बाद बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा | पूरी प्रक्रिया समझने के लिए नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online 2025 @tgobmms.cgg.gov.in – Overview

Article
Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online 2025
Started Telangana Gov
Beneficiary Youth from SC, ST, BC, and Minority
Benefits offers loans of up to ₹3 lakhs
Process Online Mode Applications
Website tgobmms.cgg.gov.in
ये भी जाने –

Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 Details (राजीव युवा विकास स्कीम 2025 तेलंगाना)

राजीव युवा विकासम स्कीम 2025 तेलंगाना सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए 3-3 लाख रुपए की लोन दे रही है | लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरुआत हो चुकी है | और अंतिम तिथि से पहले SC, ST, BC और Minority कैटिगरी की युवा आवेदन कर लें | इसके बाद प्राप्त एप्लीकेशंस को स्क्रुटनी किया जाएगा और फिर पूरी दस्तावेज को वेरीफाई करने के बाद युवाओं को 60% से लेकर 80% तक लोन पर सब्सिडी मिल सकता है | लोन के आवेदन और लोन के प्रकार के ऊपर निर्भर करती है |

राजीव युवा विकास स्कीम के माध्यम से तेलंगाना राज्य के अंतर्गत जल्दी से युवाओं को बिजनेस की ओर और बेरोजगारी से निकलने के लिए चलाए जा रहा है | जिससे राज्य के अंतर्गत बहुत ही ज्यादा लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा | और तेलंगाना के युवाओं को किसी और शहर या देश में जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी | सरकार इसके लिए आसान प्रक्रिया कर रही है, जिससे जल्दी से युवाओं को लोन के लिए राशि मिल सके और बिजनेस और व्यवसाय शुरू कर सके |

राजीव युवा विकासम योजना 2025 के तहत तीन प्रकार के ऋण श्रेणियाँ और सब्सिडी दी जा रही है , जो उम्मीदवारों को उनके व्यवसाय स्थापित करने में मदद करेगी | लोन के प्रकार कुछ इस प्रकार से है –

  1. श्रेणी 1:

    • ऋण राशि: 1 लाख रुपये तक

    • सब्सिडी: 80%

    • शेष 20% राशि लाभार्थी द्वारा या बैंक लिंक के माध्यम से व्यवस्था की जाएगी।

  2. श्रेणी 2:

    • ऋण राशि: 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक

    • सब्सिडी: 70%

  3. श्रेणी 3:

    • ऋण राशि: 3 लाख रुपये तक

    • सब्सिडी: 60%

Rajiv Yuva Vikasam Scheme Last Date (राजीव युवा विकास स्कीम लास्ट डेट डिटेल्स)

राजीव युवा विकासम योजना (Rajiv Yuva Vikasam Scheme)

  1. रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख (Registration Start Date)

    • मार्च 15, 2025 (March 15, 2025)

  2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date for Apply Online)

    • अप्रैल 4, 2025 (April 4, 2025)

  3. आवेदन की चेक/योग्यता स्क्रीनिंग (Application Scrutiny/Eligibility Screening Date)

    • अप्रैल 6 – मई 31, 2024 (April 6 – May 31, 2024)

  4. लोन स्वीकृति (Loan Sanction Date)

    • जून 2, 2024 (Telangana Formation Day)

Who is eligible for Rajiv Yuva Vikasam Scheme in Telangana (तेलंगाना में राजीव युवा विकास योजना के लिए कौन पात्र है?)

राजीव युवा विकासम योजना 2025 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा , जिसे आसानी से युवाओं को लोन राशि मिल पाएगी –

  • निवास: आवेदन करने वाला व्यक्ति तेलंगाना का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • समुदाय: उम्मीदवार को अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (BC), या अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित होना चाहिए।
  • उम्र: उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आय सीमा: आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी में होना चाहिए।
  • व्यवसाय का प्रकार: आवेदन करने वाला व्यक्ति स्व-रोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने का इच्छुक होना चाहिए।

Documents Required for Rajiv Yuva Vikasam Scheme in Telangana Apply Online 2025 (राजीव युवा विकास स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट अप्लाई करने के लिए)

राजीव युवा विकास स्कीम के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स लिस्ट (Documents Required for Rajiv Yuva Vikasam Scheme) –

  • Applicant Qualifications Certificate
  • Applicant Address Proofs
  • Applicant Cast Certificate
  • Applicant Aadhar linked Bank Accounts
  • Applicant Photo
  • Applicant Email id
  • Applicant Mobile Number

Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online 2025

राजीव विकास योजना तेलंगाना में ऑनलाइन अप्लाई (Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online) करने के लिए प्रक्रिया नीचे बताएं अनुसार करें –

  • tgobmms.cgg.gov.in राजीव विकास योजना Rajiv vikas yojana in telangana की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचे
  • New रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें
Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online
Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online
  • Cast कैटेगरी का चयन करें
  • उसके बाद पूरी डिटेल्स को भरें
Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online
Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online
  • डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें
  • पूरी डिटेल्स को चेक करें और सबमिट करें

Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online के लिए ऊपर बताएं प्रक्रिया से आवेदन करें |

Rajiv Yuva Vikasam Scheme Telangana Apply Online Link (राजीव युवा विकास स्कीम तेलंगाना अप्लाई ऑनलाइन लिंक)

राजीव युवा विकास स्कीम तेलंगाना के लिए एलिजिबल कैंडिडेट आवेदन कर सकता है | आवेदन करने के लिए Rajiv Yuva Vikasam Scheme Telangana Apply Online Link डायरेक्ट लिंक नीचे है –

Event Date/Details
Registration Start Date March 15, 2025
Last Date to Apply Online April 4, 2025
Application Scrutiny/Eligibility Screening April 6 – May 31, 2024
Loan Sanction Date June 2, 2024 (Telangana Formation Day)
Rajiv Yuva Vikasam Scheme Application Click here to Apply Online

Important Direct Links (महत्वपूर्ण डायरेक्ट लिंक)

Apply Online Link Click Here
Official Website tgobmms.cgg.gov.in
Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
New Yojana Updates Click Here

FAQs (Rajiv Vikas Yojana in Telangana Apply Online 2025)

Q. What is Rajiv Yuva Vikas’ scheme?

  • तेलंगाना सरकार के द्वारा राजीव युवा विकास स्कीम के द्वारा बेरोजगार युवाओं को ₹300000 लोन दे रही है

Q. राजीव युवा विकास योजना के लिए आयु सीमा क्या है?

  • 18 से 35 वर्ष के युवा को राजीव युवा विकास योजना से सहायता दिया जाएगा

Q. राजीव युवा विकास योजना क्या है?

  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए तेलंगाना सरकार के द्वारा ₹300000 की राशि एंप्लॉयमेंट जेनरेशन के लिए देगी

इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी आपकी जरूरत के लिए बताया गया है | हमें उम्मीद है आपको हमारी यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा होगा | यदि आप अपने दोस्तों को भी यह जानकारी शेयर करते हैं, तो आपकी मदद से उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल पाएंगे |

ऐसे ही ताजा जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं | जिससे आपको सबसे पहले नई-नई जानकारी आप तक उपलब्ध हो पाए |

Leave a comment