Nanda Gaura Yojana Documents Required 2024: ₹62,000 मिलेगी, यहाँ से देखो नंदा गौरा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है? @nandagaura.uk.gov.in
Nanda Gaura Yojana Documents Required 2024 @nandagaura.uk.gov.in | नंदा गौरा योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? @wecd.uk.gov.in : नंदा गौरा योजना 2024 (Nanda Gaura Yojana 2024) बालिकाओ के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बहुत ही लाभ वाली योजना है। नंदा गौरा योजना 2024 से परिवार के सिर्फ 2 बेटियों को जन्म के साथ (देय धनराशि – रू 11000/- मात्र) की लाभ दी जाती है। और द्वितीय चरण जब बालिका के इंटर (कक्षा-12) उत्तीर्ण करने पर (देय धनराशि -रू 51000/- मात्र) ही दिया जाता है। लेकिन आपकी सिर्फ एक गलती से ही , आपको फायदा नहीं मिल सकेगी। इसलिए आपको नंदा गौरा योजना 2024 से लाभ के पूरी बातें समझनी चाहिए।
अगर आप भी नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन करने से पहले कुछ आवश्यक जानकारी जरूर जान लेनी चाहिए| और आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज (Nanda Gaura Yojana Documents Required 2024) भी होनी चाहिए| नंदा गौरा योजना 2024 आवेदन की पूरी जानकारी के लिए नीचे तक अच्छी तरह से पढ़ें –
Nanda Gaura Yojana 2024 @nandagaura.uk.gov.in – Overview
योजना का नाम |
Nanda Gaura Yojana 2024
|
योजना का शुरुआत | BJP सरकार के द्वारा |
योजना के लाभार्थी | सभी बेटियों को |
योजना का लाभ | ₹62,000 मिलेगी सहायता |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | @nandagaura.uk.gov.in |
यह भी पढ़ें –
- आधार कार्ड से पीएम आवास योजना कैसे चेक करें? 2025 में
- मोबाइल नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Awas Yojana List Mein Apna Naam Kaise Dekhe 2024: pmay लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?
Nanda Gaura Yojana 2024 | नंदा गौरा योजना क्या है?
Nanda Gaura Yojana 2024 राज्य की सरकार बेटियों की सहायता के लिए जन्म के 6 माह के अंदर आवेदन करने पर 11000 रूपये की लाभ देती है। और दूसरी बार जब बिटिया 12वी पास होती है, तब 51000 रूपये की राशि सहायता के लिए दी जाती है। इसका फायदा सिर्फ उत्तराखंड राज्य की गरीब गरीवार के बालिकाओ को ही दिया जाता है।
नंदा गौरा योजना 2024 से लाभ लेकर माता पिता को थोड़ी सी ही मदद हो पाती है। लेकिन नंदा गौरा योजना की मुख्य बात यह है की बिटिया को लाभ तभी मिलेगी, जब बिटिया की 12वी में उत्तीर्ण हो जाएगी। इससे बेटियां को पढाई के लिए मौका मिलेगी। और बिटिया भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकेगी। और आने वाले समय में बिटिया भी हर काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी। और माता पिता की सहायता करेगी।
लेकिन आपको नंदा गौरा योजना 2024 से लाभ लेने के लिए, सरकार के द्वारा बनाए गए कुछ आवश्यक जानकारी जान लेनी चाहिए| क्योंकि अगर आप नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन करने वाले हैं, तो आपको नए बनाए गए नियम को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए|
Nanda Gaura Yojana 2024 (नंदा गौरा योजना) में कितने पैसे मिलते हैं?
Nanda Gaura Yojana 2024 से बालिकाओं को महिला एवं बाल विभाग के द्वारा लाभ के लिए दो बार राशि दी जाती है –
- पहली बार जन्म के बाद ₹11000 की राशि लाभ के लिए दी जाती है|
- दूसरी बार बालिकाओं के 12वीं क्लास में उत्तीर्ण होने पर 51000 रुपए की राशि लाभ के लिए दी जाती है|
Nanda Gaura Yojana 2024 (नंदा गौरा योजना) से लाभ लेने के लिए योग्यता क्या-क्या है? (Eligibility)
- बालिका के माता-पिता उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य है
- बालिका के माता-पिता की कमाई , जो मासिक रूo 6000/- व वार्षिक रूo 72000/- से अधिक का न हो।
- एक माता-पिता में दो बेटियों तक को ही लाभ मिलेगी
- प्रथम चरण की लाभ के लिए कन्या-शिशु जन्म के 06 माह के भीतर ही आवेदन करना अनिवार्य है। 06 माह के बाद आवेदन करने पर आवेदन स्वीकार्य (Not Accept) नहीं किया जाएगा। और लाभ भी नहीं दिया जाएगा |
- आवेदन को पूरी तरह से ऑनलाइन के माध्यम से ही करना है
- एक ही बालिका की दो बार आवेदन करने से बिटिया को लाभ नहीं दिया जाएगा
- इसीलिए सिर्फ एक बार ही आवेदन करें|
Nanda Gaura Yojana ke liye document / नंदा गौरा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है?
Nanda Gaura Yojana 2024 से बालिकाओं को लाभ लेने के लिए जरूरी मांगे जाने वाले कागजात निम्नलिखित है –
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता-पिता का राशन कार्ड
- बालिका की जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का इनकम प्रूफ
- बिजली बिल
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- माता-पिता का बैंक अकाउंट
- माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
ऊपर बताए गए कुछ जरूरी आवश्यक दस्तावेज आपसे मांगे जाएंगे|
नंदा गौरा योजना की लास्ट डेट कब है? / नंदा गौरा योजना फॉर्म 2024 Last Date
Nanda Gaura Yojana 2024 नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से डेट बता दिया गया है –
- नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक है|
- आवेदन की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा|
- 30 नवंबर 2024 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे|
Subhadra Yojana Payment status check online: सुभद्रा मनी स्टेटस कैसे चेक करें?
नंदा गौरा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है? / नंदा गौरा योजना का फॉर्म कैसे भरते हैं? 2024 में
Nanda Gaura Yojana 2024 नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन करने के सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन के माध्यम से ही करने के लिए बोला है| इसीलिए नंदा गौरा योजना 2024 में पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से ही होगी|
अगर आप भी घर बैठे आवेदन की पूरी प्रक्रिया करना चाहते हैं, तो अब हमारी और से बताया तरीके से आसानी से कर सकते हैं| लेकिन आवेदन करने से पहले एक बार नंदा गौरा योजना की सरकारी वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें| जिससे आपको पूरी जानकारी सही-सही पता चल सके| और फिर आप आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया को करें –
STEP – 1
- नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट की होम पेज @https://nandagaura.uk.gov.in/ पर चले जाए
- इसलिए इस दिए गए लिंक से भी ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जा सकते हैं – @https://nandagaura.uk.gov.in/
- उसके बाद सारी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें
- उसके बाद आवेदन करने के लिए नीचे की प्रक्रिया को करें
STEP – 2
- और फिर आगे की प्रक्रिया करने के लिए होम पेज में नीचे की तरफ आए
- पहले चरण में आवेदन से पहले पूरी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें और जान लें
- क्योंकि एक बार से ज्यादा आवेदन करने पर आपको लाभ नहीं दिया जाएगा
- इसीलिए आवेदन को सिर्फ एक बार ही करें
- अब यहां पर पहले चरण में आवेदन करने के लिए क्लिक करें
STEP – 3
- अब इस नए पेज पर आने के बाद सारी जानकारी को अच्छी तरह से देखें
- अब यहां पर आप अपना जानकारी को सही-सही भरे
- उसके बाद सभी जानकारी को फिर से ध्यान से चेक कर ले
- अगर आपकी और भी कोई बेटियां है, उसकी भी जानकारी नीचे दिए गए बॉक्स में भर सकते हैं
- उसके बाद अंत में जाकर जानकारी को पढ़ें
- फिर अभी बाबा की अभ्यर्थी घोषणा टिक कर दें
- और फिर अंतिम में जाकर सबमिट कर दें |
इस प्रकार ऊपर बताए तरीके से आसानी से Nanda Gaura Yojana 2024 नंदा गौरा योजना 2024 में आवेदन कर सकते हैं| घर बैठे ही|
Hii Sir
My Name: Jyoti mathdevaru
Mala ha fom bharanyat adachan
Eta aahe